Exclusive Video: कोंडागांव पुलिस ने 70 बच्चों को छुड़ाया, मानव तस्करों ने दक्षिण भारत में बेचा था..

0
136

कोंडागांव 18 दिसंबर 2019। कोंडागांव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मानव तस्करी के शिकार 70 बच्चों को मुक्त करवाया है। ये बच्चे हैदराबाद, सेलम, दिल्ली से इन बच्चों को मुक्त करवाया है। इन बच्चों को बहला फुसलाकर कर ले जाया गया था।
ये अब तक का सबसे बड़ा रेस्क्यू माना जा रहा है। एसपी कोंडागांव सुजीत कुमार के मुताबिक इस रेस्क्यू में दो माह का वक़्त लगा। अभी 300 बच्चों के फंसे होने की जानकारी और मिल रही है।

सबसे बड़ी बात ये की कोंडागांव पुलिस ने इरागांव से लापता एक नाबालिग लड़की की तलाश में तमिलनाडु के सेलम पहुंची तब छत्तीसगढ़ के और बच्चों के वहां फंसे होने की सूचना मिली। पुलिस ने गुपचुप रणनीति बनाते हुए 6 दलालों को गिरफ्तार किया और 70 बच्चों को छुड़ाया। कोंडागांव पुलिस ने 20 दलालों के खिलाफ fir दर्ज की है।कोंडागांव पुलिस की इस तत्परता और संवेदनशीलता की तारीफ़ की जा रही है।