Exclusive Video: रायपुर की सीनियर लीडर रजनीताई उपासने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया फोन.. जाना हालचाल.. आर्शीवाद भी लिया.. कहा- आपका परिवार पार्टी के लिये हमेशा समर्पित रहा

0
273

रायपुर 21 अप्रैल, 2020। लॉकडाउन के बाद से निरंतर देश भर में विशिष्ट लोगों को कॉल कर वहां की स्थिति से अवगत हो रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक कॉल मंगलवार को रायपुर की रजनीताई उपासने के पास आया। प्रधानमंत्री ने उनसे फोन पर बात की। उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण एवं पार्टी के क्रियाकलापों के संबंध में जानकारी ली।

रजनीताई ने बताया कि दोपहर में पीएमओ ऑफिस से कॉल आया और कहा गया कि प्रधानमंत्री आपसे बात करना चाहते हैं, और फिर कुछ क्षण के बाद ही प्रधानमंत्री की आवाज आई। उन्होंने पहले तो उनका हालचाल पूछा, फिर लॉकडाउन की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री रजनीताई उपासने से मोबाइल पर चर्चा कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्तिथी और पार्टी के क्रियाकलापों के संबंध में जानकारी ली।

ज्ञात है कि आपतकाल में श्रीमति रजनीताई उपासने के तीनों पुत्रों को सच्चिदानंद उपासने, जगदीश उपासने व गिरीश उपासने को जेल में डाल दिया गया था 1977 में रजनीताई ताई रायपुर शहर की विधायक निर्वाचित हुई थी। प्रधानमंत्री ने उनके स्वास्थ्य के लिए कामनाएं करते हुए कहां कि आपका परिवार पार्टी के लिये हमेशा समर्पित रहा है आपके जैसे पार्टी के प्रति समर्पित त्याग और तपस्या करने वाले के बदौलत पार्टी ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। मैं आपके आशीर्वाद से प्रधानमंत्री बना हूं। प्रधानमंत्री ने उपासने परिवार की बहू प्राची सच्चिदानंद उपासने से भी चर्चा की और परिवार के सदस्यों का हालचाल जाना।