मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौर पर मंडरा रहा है कोरोना का साया, गंभीर हालत में हुए हॉस्पिटल में भर्ती

0
118

मनोरंजन। कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश के कई राज्यों में कहर बरपाया हुआ है। बॉलीवुड में इसका साया काफी देखने को मिला है। अब तक कई सेलेब्रिटीज़ कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं। इस लिस्ट में अब नब्बे के दशक में कई यादगार और बेहद सफल गानों की रचना करने वाले नदीम-श्रवण जोड़ी के संगीतकार श्रवण राठौड़ का नाम जुड़ गया है। श्रवण को कोविड-19 पॉज़िटिव होन के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

कोविड-19 की पुष्टि के बाद अस्पताल में हुए भर्ती

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, श्रवण को हाल ही में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी। श्रवण को पहले से स्वास्थय समस्या थी जो कोरोना वायरस संक्रमण के बाद गंभीर हो गयी। हालांकि, अस्पताल में भर्ती करवाये जाने के बाद श्रवण की हालत गंभीर मगर स्थिर बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार, श्रवण अभी मुंबई के माहिम इलाक़े में स्थित रहेजा अस्पताल में भर्ती हैं।

श्रवण राठौर की हालत नाजुक

ई-टाइम्स के अनुसार, श्रवण को अस्पताल में वेंटीलेटर पर रखा गया है। वेबसाइट से बात-चीत में गीतकार समीर ने बताया कि श्रवण डायबेटिक भी हैं। उन्हें हार्ट की प्रॉब्लम भी हो गयी है। बीएमसी, श्रवण की पत्नी का भी कोविड-19 टेस्ट करवा रही है।

नब्बे के दशक में ज़माने को बनाया था अपना दीवाना

आपको बता दें मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौर ने नब्बे के दशक में कई यादगार और बेहद सफल गानों की रचना की थी, जिनमें आशिक़ी, साजन, दिल है कि मानता नहीं, हम हैं राही प्यार के, फूल और कांटें, सड़क, दीवाना और परदेस जैसी फ़िल्में शामिल हैं।