सीएम भूपेश बघेल को भतीजी की शादी का कार्ड देने जा रहे किसान नेता की बाइक फिसली, हेलमेट का टुकड़ा सिर में लगा तो हुई मौत, खबर मिलते ही परिजनों से मिलने पहुंच गए सीएम, जमीन पर ही बैठकर परिजनों को बंधाया ढांढस..

0
135

06 जनवरी 2018 भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेहद सादगी में रहते हैं। यह शनिवार को देखने को मिला। जब वे पाटन के ग्राम अकतई में भारतीय किसान नेता दाऊ युवराज चंद्राकर के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे। बघेल ने दिवंगत चन्द्राकर के पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। ग्रामीणों ने बताया कि किसान नेता युवराज चन्द्राकर अपनी भतीजी की शादी का कार्ड सीएम भूपेश को देने से घर से निकले।

  • बाइक फिसलने पर सिर में गहरी चोट आ गई। गंभीर रूप से घायल किसान नेता ने बीती रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
  • अकतरई निवासी 65 वर्षीय युवराज चंद्राकर के घर में भतीजी की शादी होने वाली है। शादी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आमंत्रित करने के लिए गुरुवार सुबह घर से निकले।
  • करीब 10 बजे घुघवा (करसा) के पास एक मोड़ पर उनकी बाइक फिसल गई, जिससे वो एक छोटी नाला में गिर पड़े।
  • हेलमेट टूटने से उसके टुकड़े सिर में घुस गए। आसपास चहल-पहल न होने से युवराज चंद्राकर मूर्छित होकर पड़े।
  • इसी बीच एक राहगीर की नजर पड़ने पर उसने उनके मोबाइल से परिजनों को सूचना देकर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया।
  • सिर से खून बहने की वजह से इलाज के दौरान शुक्रवार रात देहांत हो गया।
  • दाऊ युवराज चंद्राकर की मौत की खबर मिलते ही सीएम भूपेश बघेल उनके गांव अकतई पहुंचे। जहां परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here