किसानों को मिलेगा पेंशन, 15 अगस्त तक पंजीयन कराने वाले किसानों को ही महीने का मिलेगा 3 हजार रुपए, पढ़िए पेंशन के लिए क्या करना होगा..

0
126

13 अगस्त, 2019 रायपुर। किसानों को पेंशन योजना से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना शुरू की है। इसके तहत किसानों को 60 साल की आयु होने पर 3,000 रुपये महीना पेंशन दी जाएगी। योजना के तहत 15 अगस्त तक 2 करोड़ छोटे व सीमांत किसानों को रजिस्टर्ड करने का टारगेट रखा गया है। अगर आप इस योजना की पात्रता रखते हैं तो किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर इसका रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

क्या है पेंशन के लिए सरकार की ये स्कीम..

– इस योजना की शुरुआत 9 अगस्त को की गई थी। इस योजना में किसानों को 60 साल की आयु पूरी करने होने पर 3,000 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी। 
– किसान की मृत्यु होने की स्थिति में उसकी पत्नी को 1,500 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी।
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया बेहद आसान है। 
– जो भी योग्य किसान इस योजना में शामिल होना चाहते हैं वे आधार कार्ड और बैंक पासबुक लेकर अपने नजदीकी सीएससी (लोक सेवा केंद्र) पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 
– CSC का संचालन करने वाले वीएलई किसानों की सभी जानकारी लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करेंगे। 
– प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पंजीकरण कराने वाले किसानों को सूचना मिल जाएगी और उनका पीएमकेएमवाई का पेंशन कार्ड यूनिक पेंशन अकाउंट नंबर के साथ जेनरेट हो जाएगा।
– 2019-20 के बजट में पीएमकेएमवाई की घोषणा की गई थी। 
– इस योजना के तहत योग्य किसानों को 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद 3000 रुपए मासिक पेंशन मिलेगी। 

– इस योजना के तहत पूरे देश के 2 हेक्टेयर तक की जोत वाले सभी छोटे और सीमांत किसानों को पेंशन मिलेगी। यह एक स्वैच्छिक और अंशदान पर आधारित पेंशन योजना है। 
– 18 से 40 साल की उम्र के बीच के किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं। 
– इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्र के आधार पर किसानों को 55 रुपए से लेकर 200 रुपए तक का अंशदान देना होगा। 
– इतना ही योगदान सरकार की ओर से किसान के पेंशन फंड में किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here