सड़क पर मलबा और डस्टबिन नहीं रखने वालों पर जुर्माना तो रखने वालों को मिली शाबासी.. कमिश्नर पाण्डेय का साइकिल से निरीक्षण जारी, ठेका कंपनी के सुपरवाइजर को भी नोटिस..

0
109

16 नवंबर 2019 बिलासपुर। नगर पालिक निगम कमिश्नर और स्मार्ट सिटी के एमडी प्रभाकर पाण्डेय का सवेरे-सवेरे साइकिल से निरीक्षण सतत् रूप से जारी है.जिसके बेहतर परिणाम भी अब नज़र आने लगा हैं।

आज सवेरे भी कमिश्नर पाण्डेय अरपा पार जोन क्रं 8 में अपनी टीम के साथ सफाई व्यवस्था का हाल जानने अपनी टीम के साथ निकल पड़ें,निरीक्षण के दौरान कमिश्नर पाण्डेय ने पुराने पुल वाले रोड में निजी निर्माण के लिए रखें गए निर्माण सामग्री को देखकर भड़के,जिस पर बार-बार समझाईश के बाद भी संबंधित व्यक्ति द्वारा नहीं उठाने की बात सामने आई।

जिसके बाद सरकंडा निवासी विष्णु अग्रवाल पर 2000 रू जुर्माना लगाने के निर्देश कमिश्नर ने दिए। मुक्तिधाम चौक में ठेला व्यवसायी द्वारा डस्टबिन घर में रखने और सड़क पर कचरा फैलाने पर 200 रू का जुर्माना ठोंका गया तो वहीं हुंडई चौक में एक दुकानदार द्वारा डस्टबिन के सही उपयोग करने पर कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय द्वारा शाबासी दी गई।

पिछले पखवाड़ा भर से निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय द्वारा साइकिल से शहर भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है.जिसके तहत शहर के किसी भी हिस्से में औचक निरीक्षण करने का फरमान भी उन्होंने जारी किया है। जिसके तहत आज निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय द्वारा अरपा पार के क्षेत्र माँ महामाया चौक,सीपत रोड,नूतन चौक,जोरापारा, चौबे कालोनी,अशोक नगर,कपिल नगर समेत मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को सफाई व्यवस्था और भी बेहतर बनाने और मानिटरिंग के करने के निर्देश दिए।

गीला-सूखा कचरे के लिए जागरूक करने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री पाण्डेय ने पाया कि कुछ रहवासी गीला और सूखा कचरे को अलग करके नहीं देते,इस पर कमिश्नर श्री पाण्डेय ने सफाई अमले को निर्देशित किया की घरों में जाकर लोगों को गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए समझाएं.इस अवसर पर निगम कमिश्नर ने शहरवासियों से अपील भी की है की कचरे को वैज्ञानिक रीति से अलग-अलग रखें,जिसके लिए दो डस्टबिन भी दिया गया है।

अशोक नगर में कचरे के लिए ट्रांजिंट प्वाइंट बनाने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री पाण्डेय ने कचरा कलेक्शन करने वाली रामकी कंपनी के मैनेजर को अशोक नगर में कचरा ट्रांजिंट बनाने के निर्देश दिए जहां घरों से छोटी गाड़ियों में लाने वाले कचरे को यहां इकट्ठा कर बड़ी गाड़ियों से आरडीएफ प्लांट भेजे।

लायंस कंपनी के सुपरवाइजर को नोटिस

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने पाया की सफाई करने के बाद तुरंत कचरे का उठाव नहीं किया जा रहा है,जिस पर सफाई ठेका कंपनी लायंस के मैनेजर को फटकार लगाया और उस बीट के सुपरवाइजर को शो काॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।

डिप्टी कमिश्नर समेत इंजीनियरों को दो घंटे फिल्ड में रहने की ड्यूटी

सफाई में कसावट लाने कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय द्वारा निगम के डिप्टी कमिश्नर समेत चीफ इंजीनियर और ईई एसई स्तर के अधिकारियों को अलग-अलग वार्डों में सुबह दो घंटे मानिटरिंग करने की ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी के दौरान मानिटरिंग की तस्वीर भी भेजना का फरमान जारी हुआ है। इस दौरान औचक निरीक्षण की बात कहते हुए गायब रहने वालों पर कार्रवाई की भी चेतावनी कमिश्नर द्वारा दी गई है।