छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस से पहली मौत, राज्य सरकार ने जारी किया अलर्ट

0
78

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में कोरोना के कहर के बीच अब ब्लैक फंगस भी अपना रूप दिखाने लगा है। ब्लैक फंगस से पहली मौत होने की खबर है। जानकारी मिली है कि प्रदेश में ब्लैक फंगस से युवक की मौत हुई है। इधर मौत की खबर ने स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ा दी है। भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

CMHO ने सभी निजी अस्पतालों को किया अलर्ट

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले युवक कोरोना से संक्रमित हुआ था। वहीं इलाज के बाद ब्लैक फंगस से संक्रमित हो गया। मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। बताया जा रहा है कि युवक शुगर समेत अन्य बीमारियों से पीड़ित था। दुर्ग CMHO ने सभी निजी अस्पतालों को अलर्ट किया है।

राज्य सरकार ने जारी किया अलर्ट

ब्लैक फंगस बीमारी को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिलों में फंगस के उपचार के लिए सभी जरूरी दवाओं की उपलब्धता के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को दिए हैं।