अंतागढ़ टेपकांड में भूपेश सरकार की पहली बड़ी कार्रवाई, अजीत जोगी, अमित जोगी, मंतूराम, राजेश मूणत और रमन सिंह के दामाद पुनित गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने इसलिए दर्ज किया अपराध…

0
97

04 फरवरी 2019 रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड उजागर होने के ठीक 3 साल बाद, रविवार रात करीब 1:30 बजे राजधानी के पंडरी थाना में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने पूर्व महापौर डॉ. किरणमयी नायक की रिपोर्ट पर अंतागढ़ के तत्कालीन कांग्रेस प्रत्याशी मंतूराम पवार के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके बेटे व पूर्व विधायक अमित जोगी सहित पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ताा और पूर्व पीडब्लूडी मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ 420 तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस रजिस्टर किया है। रायपुर एसपी नीतू कमल ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है। अंतागढ़ टेपकांड में भूपेश सरकार द्वारा कराई गई यह पहली कार्रवाई है।

इधर एसआईटी को अंतागढ़ टेपकांड, मोबाइल में रिकार्ड आडियो की पेनड्राइव सौंपी

  • सरकार के निर्देश पर शनिवर को ही अंतागढ़ टेपकांड की जांच के लिए बनी एसआईटी की कमान रायपुर के प्रभारी आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा से लेकर आईजी जीपी सिंह को सौंपी गई थी।
  • एसआईटी ने जांच शुरू करते ही इस मामले में चर्चित हुए फिरोज सिद्दिकी को बुलाकर उससे ऑडियो टेप और पेन-ड्राइव मांगे थे।
  • दोनों चीजें अभी एसआईटी के कब्जे में हैं।
  • इसके बाद एसआईटी ने मंतूराम पवार से भी पूछताछ की थी।
  • उसी के बाद से इस मामले में कार्रवाई की चर्चा तेज हो गई थी।
  • बताते हैं कि कांग्रेस ने विधिक सलाहकारों से सलाह लेने के बाद पंडरी थाना में एफआईआर इसलिए करवाई, क्योंकि पार्टी मुख्यालय राजीव भवन इसी थाना के अंतर्गत आता है।
  • डॉ. नायक आधी रात थाना पहुंचीं और एफआईआर दर्ज करीब आधा घंटे में केस दर्ज करने की औपचारिकता पूरी हुई।
  • अंतागढ़ खाली होने के बाद 12 सितंबर 2014 को वहां उप-चुनाव हुआ। चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के अलावा 13 उम्मीदवार मैदान में थे।
  • पर नाम वापसी की समय सीमा गुजरने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार मंतूराम पवार ने चुनाव न लड़ने की घोषणा ऐसे समय की जब कांग्रेस दूसरा उम्मीदवार खड़ा नहीं कर सकती थी।
  • उप-चुनाव के एक साल बाद दिसंबर 2015 में मीडिया में अंतागढ़ चुनाव में हुई खरीद-फरोख्त का खुलासा करने वाला टेप सामने आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here