धरने पर बैठी ममता को मिला अखिलेश- केजरीवाल समेत इऩ नेताओं का समर्थन, CBI के पहुंचने से धरने तक, जानें 3 घंटे में कब क्या हुआ..

0
80

नई दिल्ली। कोलकाता में पश्चिम बंगाल पुलिस और सीबीआई के बीच आरपार की लड़ाई के सियासी तापमान लगातार चढ़ता जा रहा है। पश्चिम बंगाल पुलिस और कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की सुरक्षा कवच बनकर खड़ी हुई ममता बनर्जी केंद्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गई हैं। ममता को कई दलों का साथ मिला है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में सख्त प्रतिक्रिया दी और ट्वीट कर लिखा कि पीएम मोदी ने लोकतांत्रिक और संघीय ढांचे का पूरा मजाक बना दिया है। उन्होंने लिखा कि पहले मोदी जी ने पैरामिलिट्री फोर्स भेजकर दिल्ली के एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफिस पर कब्जा कर लिया था। अब मोदी जी ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने मोदी-शाह की आलोचना करते हुए लिखा कि यह जोड़ी भारत और लोकतंत्र के लिए खतरा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कल अरविंद केजरीवाल ममता बनर्जी से मिलने कोलकाता जा सकते हैं।

वहीं टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया कि बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में संवैधानिक तख्तापलट की योजना बना रही है। बीजेपी संवैधानिक तख्तापलट की तैयारी कर रही है, 40 सीबीआई अधिकारी कोलकाता पुलिस कमिश्नर के दफ्तर को घेरकर रखे हैं। उन्होंने कहा कि कल संसद में वो ये मुद्दा उठाएंगे।

वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी कहा है कि बीजेपी की सरकार उत्पीड़नकारी नीतियों और CBI के खुलेआम राजनीतिक दुरुपयोग के कारण जिस तरह देश, संविधान और जनता की आज़ादी ख़तरे में है। उन्होंने लिखा कि हम बीजेपी के ख़िलाफ़ ममता बनर्जी जी के धरने का हम पूर्ण समर्थन करते हैं।

वहीं राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा कि देश में तानाशाही का नंगा नाच हो रहा है। देश का आम आवाम भाजपा और उसकी गठबंधन सहयोगी पक्षपाती CBI के ख़िलाफ़ है। हम ममता जी के साथ हैं।

कोलकाता में इस वक्त माहौल तनावपूर्ण है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सीबीआई के कदमों से नाराज रविवार रात धरने पर हैं. सीबीआई की टीम रविवार शाम को कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से शारदा चिटफंड स्कैम के सिलसिले में पूछताछ करने गई थी। लेकिन सीबीआई टीम को अंदर नहीं जाने दिया गया। बल्कि कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के 5 अफसरों को गिरफ्तार कर लिया। पूरा घटनाक्रम जानिए.. 

6.30 शाम: सीबीआई की टीम कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंचीं

6.40 शाम: पुलिस कमिश्नर के गार्ड ने सीबीआई टीम को अंदर जाने से रोका

6.50 शाम: कोलकाता पुलिस ने सीबीआई टीम के ड्राइवर को गिरफ्तार किया

6.55 शाम: कोलकाता पुलिस सीबीआई दफ्तर पहुंची

7.05 रात: पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंची पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी

7.25 रात: CBI के ज्वाइंट डायरेक्टर के घर पहुंची पुलिस

7.35 रात: CBI के पांच अफसर गिरफ्तार

8.10 रात: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मीडिया को संबोधित किया

20.40 रात: कोलकाता में सीबीआई दफ्तर के बाहर से पुलिस का पहरा हटाया गया

21.00 रात: धरने पर बैठीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी

21.05 रात: CBI के गिरफ्तार अफसरों को छोड़ा गया

21.05 रात: कोलकाता में CBI दफ्तर के बाहर CRPF तैनात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here