उद्धव के लिए पुरनपोली और नीतीश के लिए बाटी-चोखा, ये है शाह का डिनर मेन्यू, इलेक्शन रिजल्ट से पहले अमित शाह का शाही डिनर आज..

0
77

नई दिल्ली 21 मई, 2019। लोकसभा चुनाव 2019 खत्म होने बाद आए एग्जिट पोल से भारतीय जनता पार्टी बेहद उत्साहित है। तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 300 से ज्यादा सीटें जीतने का अनुमान लगाया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह एग्जिट पोल के नतीजों से खुश होकर एनडीए के नेताओं को मंगलवार रात डिनर पर इनवाइट किया है। शाह का ये डिनर शाही होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान समेत एनडीए के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लेगेगा।

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमित शाह दिल्ली के अशोका होटल में ये डिनर दे रहे हैं. शाम 7:30 बजे से मेहमानों का आना शुरू हो जाएगा।
  • उनकी खातिरदारी के लिए बेहतर से बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। मेन्यू में हर एनडीए सहयोगी की मनपसंद चीज़ को शामिल किया गया है।
  • करीब 35 अलग-अलग तरह के व्यंजन परोसे जाएंगे। डिनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे इसलिए खास तौर से कई गुजराती डिशेज़ भी परोसे जाएंगे।

उद्धव ठाकरे के लिए पुरनपोली

जानकारी के मुताबिक, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को इस डिनर में आमंत्रित किया गया है। उनके लिए खासतौर पर महाराष्ट्रियन डिशेज़ बनाई जा रही है। इसमें पुरनपोली भी शामिल है। हालांकि, सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि ठाकरे इस वक्त यूरोप में हैं। उनके देर शाम मुंबई लौटने की उम्मीद है। ऐसे में अगर वो डिनर में नहीं जा पाएं, तो उनके प्रतिनिधि के तौर पर शिवसेना के सुभाष देसाई शामिल होंगे।

नीतीश कुमार के लिए बाटी-चोखा, सत्तू

सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अमित शाह के डिनर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बाटी-चोखा और सत्तू भी परोसा जाएगा। मेन्यू में बिहार के दो-तीन व्यंजन शामिल हैं।

नॉर्थ ईस्ट के नेताओं की पसंद का रखा ख्याल

अमित शाह की इस डिनर पार्टी में नॉर्थ ईस्ट के नेता भी शामिल होंगे। इस वजह से खास तौर से नॉर्थ-ईस्ट के प्रसिद्ध व्यंजनों के भी इंतजाम होंगे। साथ पंजाब के अकाली दल के नेता डिनर में आएंगे इसलिए मेन्यू में पंजाबी तड़के का भी असर दिखेगा।

एनडीए एक परिवार का संदेश देने की कोशिश

  • बीजेपी कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि इस डिनर का मेन्यू इस तरह से तैयार किया गया है कि अलग-अलग राज्यों के नेता अलग-अलग स्वाद चख सकें।
  • इस डिनर के जरिए संदेश देने की कोशिश होगी कि एनडीए में भले ही अलग-अलग राज्यों के नेता हैं, लेकिन वे एक ही परिवार के सदस्य हैं।

क्या रहे एग्जिट पोल के नतीजे?

एबीपी न्यूज़- नील्सन के एग्जिट पोल के मुताबिक महागठबंधन को 45, बीजेपी को 33 और कांग्रेस को दो सीटें मिल सकती हैं।

न्यूज़ एक्स- नेता के एग्जिट पोल के मुताबिक महागठबंधन को 42, बीजेपी को 34 और कांग्रेस को 4 सीटें मिल सकती हैं।

टाइम्स नाऊ- वीएमआर के एग्जिट पोल के मुताबिक महागठबंधन को 20 सीटें, बीजेपी+ को 58 सीटें और कांग्रेस को 2 सीटें मिल सकती हैं।

रिपब्लिक- सीवोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी+ को यूपी में 38, कांग्रेस को 2 और महागठबंधन को 40 सीटें मिल सकती हैं।

रिपब्लिक- जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी+ को 46 से 57 कांग्रेस+ को 2-4 और महागठबंधन को 21-32 सीटें मिल सकती हैं।

इंडिया टुडे- एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी+ को 65, महागठबंधन को 13 और कांग्रेस को 2 सीटें हासिल हो सकती हैं।

इंडिया टीवी- सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में बीजेपी+ को 50, महागठबंधन को 28 और कांग्रेस को 2 सीटें हासिल हो सकती हैं।

न्यूज़18- इप्सोस एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी+ को 60-62 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि महागठबंधन को 17-19 सीटें मिल सकती हैं।

न्यूज़ स्टेट के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी+ को यूपी में 38-40 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को दो से तीन सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है। महागठबंधन को भी 38 से 40 सीटें मिल सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here