डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश.. डीकेएस में 50 करोड़ के घोटाले मामले में पहले ही हो चुकी है FIR..

0
65

21 मई, 2019 रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। डीकेएस घोटाला मामले में अब पुनीत गुप्ता के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश हो गए हैं। डॉ. गुप्ता को डीकेएस के अधीक्षक पद से हटाकर अम्बेडकर अस्पताल का ओएसडी बनाया गया था, इसके बाद गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया था, जिसे नामंजूर कर दिया गया है।

इस्तीफे को नामंजूर करने के साथ ही पुनीत गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही डॉ. गुप्ता के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

बता दें कि डीकेएस घोटाला मामले में डॉ. गुप्ता के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। मामले में पुलिस जांच जारी है। इसके बाद विभागीय जांच भी कराए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

गौरतलब है कि डॉ. पुनीत गुप्ता पर डीकेएस में अधीक्षक रहते 50 करोड़ रुपये का घोटाला करने के आरोप है। इसके अलावा सामान खरीदी और भर्तियों में भी अनियमितता का आरोप डॉ. गुप्ता पर लगा है। इसी मामले में अब विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here