पूर्व मुख्यमंत्री औऱ नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर साधा निशाना.. रमन सिंह बोले- कोविड-19 की लड़ाई में सबसे कमजोर रही भूपेश सरकार.. कौशिक ने भोजन व्यवस्था पर उठाए सवाल…

0
90

रायपुर। 15 साल के शासन के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में विपक्ष की भूमिका निभा रही भाजपा लगातार भूपेश सरकार पर हमलावर बनी हुई है। छत्तीसगढ़ में पैर पसारते कोरोना संक्रमण और रिकवरी रेट को लेकर भूपेश सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ट्वीटर पर टैग करते हुए लिखा कि पूरे देश में कोविड-19 से लड़ाई में सबसे कमजोर भूपेश सरकार रही है। टेस्टिंग में फिसड्डी रही सरकार की बदइंतजामी के कारण रिकवरी रेट में भी छत्तीसगढ़ सबसे नीचे है। प्रदेश में कोरोना पैर पसार रहा है और मुख्यमंत्री सिर्फ आलाकमान को खुश करने लोकार्पण/शिलान्यास में लगे हैं।

इतना ही नहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को बदहाल बताया है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना को लेकर चिंताए बढ़ती जा रही है। अस्पताल में बिस्तर की कमी है, ही साथ इस कोरोना राहत केन्द्र में भी हालत खराब है। इलाज तो छोड़िये भोजन भी बेहतर नही है।
इस तरह की घटनाएं प्रदेश सरकार के काम करने की इच्छाशक्ती और तरीकों से अवगत करवातीं है। एक वक्त ढंग का भोजन भी उपलब्ध नही करवा पा रही है। केवल दावों पर चलने वाली सरकार से जनता का मोह भंग होता जा रहा है।