Big breaking: महासमुंद विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर व रायपुर एडिशनल एसपी हुए कोरोना संक्रमित

0
105

रायपुर। कोरोना का कहर प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दिन अकेले राजधानी में सात सौ से अधिक मामले आने के बाद एक बड़ी खबर महासमुंद से आ रही हैं जहां महासमुंद विधायक व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर कोरोना संक्रमित हुए हैं। साथ ही एडिशनल एसपी लखन पटले की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

चंद्राकर ने किया ट्वीट
एमएलए चंद्राकर ने संक्रमण की जानकारी ट्वीटर से दी।उन्होंने लिखा “कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।” विनोद ऐसे आठवें विधायक हो गए जो प्रदेश में कोरोना की चपेट में आए हैं।

आधी सरकार क्वारंटीन
आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी और पीएसओ की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी, जबकि सोमवार को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के ड्राइवर व पीएसओ भी संक्रमित मिले थे। जिसके बाद मुख्यमंत्री व गृहमंत्री ने खुद को क्वारंटीन कर लिया था, वहीं मंत्री शिव डहरिया व रविंद्र चौबे ने भी खुद को एहितियातन क्वारंटीन कर रखा है।