पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय का भूपेश सरकार पर तगड़ा प्रहार, बोले- बिजली बिल हाफ करने वाले थे, बिजली ही हाफ कर रहे, सरकार बौखलाहट में दर्ज कर रही राष्ट्रदोह का मामला

0
58

23 जून 2019 भिलाई/राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में भाजपा के चाणक्य और सूबे के कद्दावर पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने प्रदेश की भूपेश सरकार को आड़े हाथों लिया है। पांडेय ने कहा, जनता इतने कम समय में ही कांग्रेस राज से त्रस्त हो गई है। इस वजह से भाजपा को सरकार के खिलाफ इतने कम समय में प्रदर्शन के लिए सामने आना पड़ा है। कांग्रेस सरकार ने एक भी वादे पूरे नहीं किए हैं। कर्ज माफी अधूरा है। बिजली बिल हाफ करने की बजाय बिजली ही हाफ कर रहे हैं। पूरा प्रदेश बिजली कटौती से परेशान है।

2018 के विधानसभा चुनाव के दाैरान भाषण देते पूर्व मंत्री पांडेय

इसे लेकर लोगों की प्रतिक्रया सामने आ रही है तो राज्य सरकार बौखलाहट में लोगों के खिलाफ राजद्रोह तक का मुकदमा कायम कर रहे हैं। भाजपा ने सरकार को चुनाव के दौरान किए गए वायदे याद दिलाते हुए राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कहा कि अभी जिला स्तर पर प्रदर्शन शुरू हुआ है, आने वाले समय में ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन किए जाएंगे। बता दें कि 22 जून को प्रदेशभर में राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा ने प्रदर्शन किया। पूर्व मंत्री पांडेय राजनांदगांव जिले में आयोजित प्रदर्शन में शामिल ुए। वहां बिजली कटौती, बेरोजगारी भत्ता, कर्ज माफी सहित अन्य मुद्दों को लेकर जिला भाजपा ने शनिवार को कलेक्टोरेट के सामने फ्लाईओवर के नीचे राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ में एक दिवसीय धरना दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here