पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा ने बजट पर दी प्रतिक्रिया.. इस बजट से होगी किसानों की आय दुगनी.. देश की बदलेगी तस्वीर.. और भी बहुत कुछ.. पढ़िए पूरा स्टेटमेंट..

0
81

भानुप्रतापपुर 2 फरवरी 2020। मोदी सरकार 2.0 के पहला पूर्ण बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भानुप्रतापपुर विधानसभा के पूर्व विधायक एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रहे देवलाल दुग्गा ने कहा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा प्रस्तुत किया गया। वह दूरगामी लक्ष्य पर केंद्रित है। तथा उम्मीद जताने वाला बजट है यह बजट मध्यमवर्गीय एवं निम्न वर्गीय के लोगों के लिए राहत कार्य है किसानों की आय को दुगनी बढ़ाने के लिए हरसंभव बजट में प्रयास किया गया है। जिससे बाजारों में रौनक बढ़ेगी किसानों के चेहरे खिले हुए रोजगार के अवसर मिलेंगे और अर्थव्यवस्था मजबूत करने में मदद मिलेगी देश का शक्ल विकास दर जीडीपी बढ़ेगा किसान अपने उत्पाद बीज सब्जी भाजी कई प्रकार के अन्य को अपने देश से कृषि उड़ान हवाई जहाज से दूसरे देश में निर्यात कर तथा भारत देश में ही एक राज्य से दूसरे राज्य में रेलवे के माध्यम से फसल उत्पाद को आयात निर्यात कर सकेंग।

देवलाल दुग्गा ने कहा कि बजट में इस तरह की किसानों की आय की व्यवस्था बढ़ाने की आजादी के बाद पहली बार मोदी सरकार ने महत्त्व कांची योजना प्रस्तुत किया है। 5 लाख रुपये तक आयकर टैक्स को समाप्त किया है तथा आयकर टैक्स के सेलवे पिछले वित्तीय बजट के तुलना में टैक्स कम किया गया है। इससे छोटे व्यवसाय अपने कारोबार बढ़ाकर रोजगार का अवसर मिलेगा पूरे देश में निर्मल जल प्रदाय हेतु योजना प्रस्तावित की गई है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने में खर्च को कम किया गया है इससे प्रतिभावान गरीब बच्चों कम लागत से उच्च से उच्च शिक्षा अर्जित कर सकेंगे इसके साथ ही गरीब वर्गों के लिए आवास ग्रामीण अधोसंरचना विकास उत्तम स्वास्थ्य आयुष्मान भारत के माध्यम से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए बजट में प्रस्तावित है। नई नौकरियां व रोजगार योजनाओं को हो स्वरूप प्रदान किया गया है आने वाला वित्तीय वर्ष के अंत तक आम जनता को प्रस्तावित बजट का प्रस्ताव सीधा सीधा समझ में आएगा। बाजार में मंदी का दौर समाप्त हो जाएगा पूरे देश में आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए समुचित व्यवस्था की गई है।