कांग्रेसी नेत्री ने अस्पताल बनाने 29 साल पहले दिलाया फंड, अब हो रहे अभिनंदन पर रायपुर के पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी ने कसा तंज…

0
70

रायगढ़। जिला आयुर्वेद अधिकारी (डीएओ) ने आयुर्वेद चिकित्सकों को मंगलवार को पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता पुष्पा देवी सिंह के स्वागत के लिए अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का मैसेज भेजा। इसकी जानकारी मिलते ही भाजपा नेताओं ने अफसरों के साथ ही कांग्रेस को घेरा है।

अस्पताल बनाने 29 साल पहले दिलाया फंड

इसे लेकर डीएओ ने सफाई में कहा है कि 1991 से 1996 तक सांसद रहीं पुष्पा देवी ने तब आयर्वेद अस्पताल भवन के लिए राशि दिलाई थी, कृतज्ञता जाहिर करने डॉक्टरों की बैठक के साथ ही पुष्पा जी का स्वागत कार्यक्रम रख दिया है। वहीं आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में पूर्व सांसद का अभिनंदन समारोह आयोजित करने और डॉक्टरों को अनिवार्य रूप से शामिल होने का मैसेज डॉक्टरों के सोशल मीडिया ग्रुप पर डलते ही राजनीति शुरू हो गई है।

भाजपा नेता और रायपुर के पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी ने कसा तंज

विभागीय मासिक बैठक में कांग्रेसा नेता और पूर्व सांसद का अभिनंदन समारोह रखे जाने पर भाजपा नेता और रायपुर के पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा पोस्ट करते हुए कहा कि, धिक्कार है….कांग्रेस के एक नेत्री के जन्मदिन मनाने के लिए अभी चंद दिनों पहले बलौदाबाजार-भांटापारा जिला में अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई थी। अब रायगढ़ जिले में जन्मदिन के अवसर पर एक कांग्रेसी नेत्री का अभिनंदन समारोह मनाने के लिये जिले भर पदस्थ सभी डॉक्टरों को बुला लिया गया है। डॉक्टर आमजनों के ईलाज के लिये हैं, न कि नेता के अभिनन्दन समारोह मनाने के लिये, अभिनंदन समारोह मनाने के लिये हर आदमी के टैक्स का वेतन नहीं दिया जाता….. इसमे आना अनिवार्य भी किया गया है।