सोशल मीडिया और एण्ड्रायड फोन के सुरक्षित इस्तेमाल करने से लेकर उनके गंभीर परिणामों को बता रहे हैं एचपी जोशी..

0
77

रायपुर 31 अगस्त, 2019। पूरी दुनिया में सूचना और संचार क्रांति की अंधी दौड़ मची है। इसमें बहुत बड़ी भूमिका इंटरनेट निभा रहा है। आज जिनके पास भी इंटरनेट है उनका एक अहम समय इसपर ही व्यतीत होता है, खासकर सोशल मीडिया पर। आज सोशल मीडिया ने हमें अपनी बात कहने का एक मंच अवश्य दिया है पर इसी साधन का लोगों द्वारा दुरुपयोग भी किया जा रहा है। आज सोशल मीडिया का इस्तेमाल राजनीतिक पार्टियों के साथ युवा और नाबालिग बच्चे जमकर उपयोग कर रहे है। मगर इसका इस्तेमाल जिस तरह से हो रहा है वह वाकई चिंता का विषय है। इन्ही विषयों पर छत्तीसगढ़ के EOW और ACB के अधिकारी एचपी जोशी काफी गंभीर है। उन्होंने एक पीपीटी तैयार किया है। जिस पर वे इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले युवाओं और नाबालिगों को समझाइश दे रहे है।

दरअसल आज की दुनिया में हर कोई युवा और बुजुर्गों से लेकर नाबालिक बच्चे भी सोशल मीडिया और एण्ड्रायड मोबाईल फोन का उपयोग कर रहे है। इन वर्ग के उपयोगकर्ता कई मामलों में अशिक्षित/निरक्षर भी हैं। ऐसे में प्रत्येक एण्ड्रायड फोन उपयोगकर्ताओं को जागरूक होने की जरूरत है। इन्हीं जरूरतों को देखते हुए Shri Huleshwar Joshi (श्री हुलेश्वर जोशी, नवा रायपुर, छत्तीसगढ़) द्वारा सोशल मीडिया और एण्ड्रायड फोन संचालन के सुरक्षित और हानिरहित तरीके बताते हुए “SECURE TECHNIQUE FOR USING OF SOCIAL MEDIA AND ANDROID PHONEs” नामक मार्गदर्शिका तैयार कर आम नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

हुलेश्वर जोशी द्वारा लिखित मार्गदर्शिका में निम्नांकित विषय को शामिल किया गया है:-

  • Sharing
  • Comments
  • WhatsApp
  • Android phone
  • Face-Book for women and Girls
  • Open & Clicks
  • Passwords
  • Banking and fraud
  • Other Important Issue
  • Important Information for you
  • Inform the police

आप भी देखिए ये पीपीटी..