दंतेवाड़ा उपचुनाव से पहले नक्सली वारदात, 10 से 12 हथियारबंद नक्सलियों ने सरपंच की हत्या की..

0
70

31 अगस्त, 2019 दंतेवाड़ा। उपचुनाव से पहले नक्सलियों ने शुक्रवार देर रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने एक उपसरपंच की धारदार हथियार से हत्या कर दी। कुआकोंडा थाना क्षेत्र के छोटे गुडरा चालाकी पारा के उपसरपंच लखमा मंडावी की नक्सलियों ने शुक्रवार देर रात हत्या कर दी। बताया जा रहा है घटना के समय करीब 10 से 12 हथियारबंद नक्सली मौजूद थे। सूचना के मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

बता दें कि दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए 23 सितंबर को वोट डाले जाएंगे वही 27 सितंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। नक्सलियों ने बीजेपी विधायक भीमा मंडावी (Bhima Mandavi) की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से यह सीट खाली हो गई। दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव (Dantewada By Poll) के लिए देवती कर्मा (Devti karma) कांग्रेस की प्रत्याशी होंगी। वहीं भाजपा चुनाव समिति की बैठक के बाद आज ओजस्वी मंडावी के नाम पर मुहर लग सकती है। नक्सल हमले में दिवंगत हुए भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी भाजपा से और दिवंगत बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा (Mahendra Karma) की पत्नी देवती कर्मा कांग्रेस से दंतेवाड़ा उपचुनाव में अब ताल ठोकती नजर आएंगी।