साहू समाज युवा प्रकोष्ठ की नेक पहल.. अपने घर लौट रहे श्रमिकों को भोजन और पानी कराया जाएगा उपलब्ध.. आज से टाटीबंध चौक पर लगेगा स्टाल…

0
173

रायपुर 18 मई, 2020। कोरोना संकट काल में साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ के नेक पहल शुरु की है। अपने घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन और पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। आज रायपुर के टाटीबंध चौक से इसका शुभारंभ किया जाएगा। टाटीबंध चौक पर साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ द्वारा स्टाल लगाया गया है। जहां विभिन्न प्रदेशों से अपने घर को लौट रहे प्रवासी मजदूरों के जलपान एवं फलाहार की व्यवस्था के लिए युवा प्रकोष्ठ की अगुवाई में यह कार्य जा रहा है।

लॉक डाउन के कारण अपने परिवार के साथ भूखे प्यासे विभिन्न साधनों से अपने घर को लौट रहे मजदूरों के लिए बिस्किट रोटी फल एवं पानी की व्यवस्था की जाएगी। नर सेवा ही नारायण सेवा है। साहू समाज सेवा के कार्य में सदैव अग्रणी रहा है। साहू समाज के पदाधिकारियों ने सभी सामाजिक जनों से अनुरोध है कि जिस किसी को भी अंशदान समयदान या किसी भी तरह का सहयोग करना चाहते है वे युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते है।

पहला दिन :- 18 मई, दोपहर 1:00 बजे से इसकी शुरुआत की जाएगी औऱ बाकी दिन सुबह 9:00 बजे से स्टाल चालू रहेगा। पदाधिकारियों ने कहा कि जिस भी स्वजातीय भाई बंधु को श्रम दान कर सहयोग करना चाहते है वे सभी दोपहर 1बजे टाटीबंध चौक पहोच कर अपना योगदान दे सकते है ।

इस नंबर पर संपर्क कर सकते है

संदीप साहू, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ साहू समाज 9424100000
सुरजीत साहू, प्रदेश अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ साहू समाज 9826136669
प्यारेलाल साहू, रायपुर संभाग अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ रायपुर 9993343838
पवन साहू, प्रभारी महामंत्री, युवा प्रकोष्ठ +919300616669
सूरज साहू सह प्रभारी युवा प्रकोष्ठ +917898979698