पढ़ाई तुंहर दुआर ऑनलाइन एजुकेशन ने शिक्षकों और छात्रों को जोड़ा.. कांकेर जिले में 61 हजार से अधिक छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन..

0
105

कांकेर@प्रांजल झा। स्कूल शिक्षा विभाग ने लॉकडाउन एवं कोराना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये, पढ़ई तुंहर दुआर ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को जोडा गया है तथा प्रतिदिन राज्य और जिला स्तर से अॅानलाईन क्लासेस का संचालित किया जा रहा है। जिले के 61 हजार से अधिक विद्यार्थियों तथा 8200 से अधिक शिक्षकों ने ऑनलाईन पोर्टल में पंजीयन कर घर बैठे उत्साह के साथ अध्ययन कर रहे हैं। इसके साथ विद्यार्थी ऑनलाईन पोर्टल में उपलब्ध अपनी कक्षा से संबंधित पाठ्यक्रमों एवं क्लासमेटरियल को देखकर शिक्षकों से अपनी शंकाओं का समाधान के साथ-साथ ऑनलाईन क्लासेस से शिक्षकों के द्वारा दिये गये होमवर्क भी कर रहे है। जिले के विभिन्न शिक्षकों के द्वारा अब तक 1936 विडियो एवं क्लासमेटरियल पोर्टल में अपलोड किये गये है, जिसमें पूरे प्रदेश में जिले के सार्वाधिक 1543 पठन सामग्री की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

दूरस्थ ग्रामीण वनांचलों में कमजोर नेटवर्क एवं नेटवर्क की अॅाख मिचौनी का तोड़ निकालते हुये शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा शालावार व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया गया है, जिसमें प्रतिदिन शिक्षकों के द्वारा पोर्टल से सामग्री डाउनलोडकर शेयर भी कर रहे है। जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डेय ने सभी संस्था के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों से अग्रह किया है कि वे अपने विद्यालय के शतप्रतिशत विद्यार्थियों को पोर्टल से जोडे एवं विद्यार्थियों को अॅानलाईन क्लासेस व पोर्टल में उपलब्ध शैक्षणिक सामग्री का उपयोग किस प्रकार किया जाता है, इस संबंध में लगातार मार्गदर्शन एवं टेकनिकल के लिए प्रेरित करें।

जिला एडमिन संजीत श्रीवास्तव ने बताया है कि जिला स्तरीय अॅानलाईन क्लासेस के आयोजन में वंदना पटेल, निवेदिता वर्मा, प्रमिला साव, दिलेश्वर साव, रनीता राय, पुरूषोत्तम दास साहू द्वारा उल्लेखनीय कार्य कर रहे है। इसके साथ-साथ सभी संकुल समन्वयक अपने क्षेत्र के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से सतत् संपर्क बनाये रखने निर्देशित किया गया है।