GOOD NEWS: छत्तीसगढ़ में एक और COVID-19 मरीज ने दी महामारी को मात… हॉस्पिटल से हुआ डिस्चार्ज..

0
91

रायपुर 2 अप्रैल, 2020। कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ के लिए एक और बड़ी खबर है। कोरोना पॉजिटीव का एक मरीज के ठीक होने की पुष्टि हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ये जानकारी दी है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने फेसबुक अकाउंट में लिखा है कि ‘छत्तीसगढ़ में एक और #COVIDー19 पॉजिटिव मरीज का पूरी तरह से इलाज हो गया है, अब वह पूर्णतः स्वस्थ है. अस्पताल के द्वारा उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 9 पॉजिटिव केस में से 3 इलाज करवाकर, स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं’।

प्रदेश में आज कोरोना वायरस संक्रमित एक और मरीज के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बिलासपुर की इस युवती का वहां अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था। अब प्रदेश में कोविड-19 पीड़ितों की संख्या केवल छह है। एम्स रायपुर में उपचार के बाद दो लोग पहले ही स्वस्थ हो चुके हैं। अभी एम्स में पांच और राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में एक मरीज का इलाज चल रहा है।

प्रदेश में अब तक कोविड-19 के एक हजार 232 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 921 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव्ह और 9 की पॉजिटिव्ह आई है। शेष 302 सैंपलों की जांच जारी है। एम्स के साथ ही अब जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भी सैंपलों की जांच की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर लॉक-डाउन और कोविड-19 से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री निवास से और स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव अपने शासकीय निवास से वीडियो कान्फ्रेंस में शामिल हुए। मुख्य सचिव आर.पी. मंडल, पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह भी वीडियो कान्फ्रेंस में मौजूद थीं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ अब केवल 6 ही मरीज बचे है। एम्स के डॉक्टरों ने इससे पहले भी दो मरीजों को इलाज कर स्वस्थ्य किया है। हालांकि उक्त तीसरा मरीज कहा का है ये अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन ये खबर छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए राहत भरी है। प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना का कहर है। लेकिन एम्स में हो रहे इसके इलाज से लोगों में कोरोना का खौफ थोड़ा कम होता दिख रहा है, क्योंकि अब तक पूरी दुनिया में इसकी दवा को लेकर रिसर्च चल रहे है।