रायपुरियंस के लिए अच्छी खबर : 17 मई से अनलॉक होगा रायपुर!

0
150

रायपुर। रायपुरियंस के लिए अच्छी खबर है, दरअसल राजधानी रायपुर में 17 मई से कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन में राहत दी जा सकती है। सुबह 6 से शाम 6 बजे तक सभी व्यापार खोलने और रविवार को टोटल लॉकडाउन का निर्णय सरकार ने लिया है।

मुख्य बातें
• राज्य के जिन जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम हुई है उन जिलों में सरकार व्यापार में छूट के साथ लॉकडाउन खोलने की तैयारी में है।
• CM भूपेश बघेल की व्यापारियों और सभी कलेक्टरों की बैठक के बाद इसके संकेत मिले हैं।
• रायपुर और दुर्ग जिले में जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हुई है वहां पर 17 मई से हर दिन शाम 6 बजे तक के लिए सभी तरह व्यापार खोले और रविवार को टोटल लॉकडाउन का निर्णय सरकार ने लिया है।
• इस दौरान सभी मॉल, स्कूल-कॉलेज, धार्मिक स्थल, धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक आयोजन पहले की तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
• संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि व्यापारियों और लोगों की परेशानी को देखते आंशिक समय के लिए बाजार खोलने की छूट देते हुए रायपुर दुर्ग सहित कुछ जिलों में लॉकडाउन खोलने का निर्णय लिया गया है।