भिलाई की महिलाओं के लिए अच्छी खबर, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने निगम बनाएगा मार्केट, मेयर देवेंद्र ने प्रोजेक्ट सेल की बैठक में दी मंजूरी…

0
113

भिलाई 31, मई 2019। महापौर एवं विधायक भिलाई नगर देवेंद्र यादव ने प्रोजेक्ट सेल की बैठक लेकर विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की जिसमें प्रगति नगर मार्केट की विस्तृत समीक्षा की इस प्रोजेक्ट में महिलाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए एवं रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रकार का मार्केट तैयार किया जा रहा है, पावर हाउस बस स्टैंड के समीप स्थित प्रगति मार्केट को जीर्णोद्धार कर नया आयाम दिया जाएगा।

  • इसके लिए उपायुक्त अशोक द्विवेदी और टी.पी. लहरें ने तैयार किए गए कारवाही विवरण के बारे में विस्तार से बताया जिसमें भूतल में निर्मित कुल 27 दुकानों में से 25 दुकानों का क्षेत्र स्तरीय संघ के द्वारा उपभोक्ताओं के आवश्यकता के अनुरूप एवं उत्कृष्ट सामग्री का विक्रय हेतु दुकानें आवंटित की जाएंगी।
  • भूतल में निर्मित शेष दो दुकानों का सिटी लेवल फेडरेशन के माध्यम से कैंटीन का संचालन किया जावेगा। प्रथम तल में सुपर मार्केट स्थापित करने हेतु उपयुक्त हाल एवं दुकान का निर्माण किया जावेगा।
  • जिसमें महिला समूह के द्वारा उत्पादित सामग्री का वांछित दर पर क्रय कर उचित दर पर विक्रय करेगा, पंजीकृत कुल 3 सिटी लेवल फेडरेशन मै से शेष सिटी लेवल फेडरेशन के द्वारा प्रगति मार्केट भूतल एवं प्रथम तल पर संचालित दुकानों, कैंटीन, सुपर मार्केट के मैनेजमेंट कार्य को देखेंगे साथ ही साफ सफाई, पार्किंग, विस्थापन एवं दुकानों के अकाउंट से संबंधित सभी कार्यों में सहयोग किया जाएगा।
  • ए. एल. एफ. एवं सी. एल. एफ. के द्वारा लाभांश राशि में से 10% शुल्क निगम कोष में जमा किया जाएगा, महिलाओं द्वारा पापड़ बिजोरी, अचार, गुलाल, अगरबत्ती एवं वेंडर जोन के रूप में देवभोग के उत्पाद दही, पनीर, खोवा, पेड़ा तथा पोहा, लिट्टी चोखा आदि खाद्य सामग्री उचित दर पर विक्रय के लिए विक्रय केंद्र की स्थापना की जाएगी। इस प्रकार की कार्य योजना निगम के अधिकारियों द्वारा तैयार की गई थी।
  • जिसमें देवेंद्र यादव ने निर्देश दिए कि यह मार्केट केवल महिलाओं के लिए होना चाहिए, इसका विस्तृत प्राक्कलन तैयार करें, कितनी महिलाएं इसमें सम्मिलित हो सकती हैं की संख्या निर्धारित करें, प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं के अलावा आम एवं नवीन महिलाओं को भी शामिल करें। 
  • इस मार्केट का संचालन किस प्रकार होगा क्या रोटेशन में दे सकते हैं जिससे सभी को मौका मिले की तैयारी करें, स्थल एवं भवन का संपूर्ण निरीक्षण करें।महिलाओं को वाटर कूलर समेत समस्त सुविधाएं प्रदान हो, महिलाओं को होने वाले लाभ एवं हानि का आकलन करें।
  • छत्तीसगढ़ व्यंजन (कलेवा) को भी सम्मिलित करें साथ ही विभिन्न राज्यों के प्रमुख व्यंजनों को भी सम्मिलित करें।
  • शौचालय की सुविधा सहित महिला बहनों के लिए फीडिंग जोन भी तैयार करें और समस्त रूप से सर्व सुविधा युक्त हो इसका ध्यान रखें इसकी संपूर्ण रूपरेखा तैयार कर 1 सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करें।
  • देवेंद्र यादव ने आगे कहा कि 15 अगस्त तक इसे प्रारंभ करना है इसकी तैयारी आज से ही प्रारंभ करें ताकि निर्धारित समय पर यह कार्य पूर्ण हो जाए।
  • मार्केट के नाम के सुझाव पर महापौर एवं विधायक भिलाई नगर श्री देवेंद्र यादव ने कहा कि नाम जनता तय करेगी, शहर की महिलाएं तय करेंगी कि क्या नाम होगा।
  • इसके लिए कोई भी आम नागरिक दूरभाष क्रमांक 7509229781  एवं 9285108708 से संपर्क कर उपायुक्त लहरें के पास सुझाव दे सकते हैं!बैठक में प्रमुख रूप से महापौर परिषद के सदस्य एवं लोक कर्म प्रभारी नीरज पाल, आयुक्त एस.के. सुंदरानी, अधीक्षण अभियंता आर.के. साहू, उपायुक्त अशोक दिवेदी एवं टी.पी. लहरें, जोन आयुक्त बी.के. देवांगन ,संजय बागड़े, डी.के. वर्मा सहित निगम के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here