केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक, मोदी सरकार ने लिया पहला बड़ा फैसला, ‘प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम’ के तहत छात्रवृत्ति बढ़ाने का फैसला…

0
71

31 मई 2019, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ‘प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम’ के तहत मिलने वाली राशि बढ़ाने का फैसला लिया गया है। नेशनल डिफेंस फंड के तहत आने वाली इस स्कीम में अभी तक लड़कों को 2,000 और लड़कियों को 25,00 रुपए मिलते थे। इसमें बदलाव के बाद लड़कों को 25,00 और लड़कियों को 3,000 रुपए मिलेंगे। स्कीम के तहत अब आतंकी या नक्सल हमले में शहीद पुलिसकर्मियों के बच्चों को भी वजीफा मिलेगा। नई सरकार में प्रधानमंत्री ने सबसे पहले इस फाइल पर साइन किए हैं।

पहली कैबिनेट मीटिंग

शुक्रवार दोपहर मंत्रियों को विभागों के बंटवारे के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग हो रही है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण समेत सभी मंत्री बैठक के लिए पहुंचे हैं। इससे पहले शुक्रवार दोपहर सभी मंत्रियों को मंत्रालय का बंटवारा किया गया। शुक्रवार सुबह ही मंत्रियों के विभागों की सूची सामने आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here