कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, लिए ये महत्वपूर्ण फैसले

0
100

दिल्ली। देश में कोरोना की दुसरी लहर का कहर अब तक जारी है। इसकी चपेट में आने से कई घर बर्बाद हो गए है। वहीं विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना की संभावित तीसरी लहर का असर सबसे ज़्यादा बच्चों पर देखने को मिल सकता है। इसे लेकर दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी। मीटिंग में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन और चीफ सेक्रेटरी समेत सभी आला अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में कोरोना से निपटने के लिए कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए है।

कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए दिल्ली में विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा।

बेड्स, ऑक्सीजन और दवाओं की पूर्व तैयारियों के लिए अधिकारियों की टीम बनाई जाएगी।

ऑक्सीजन सप्लाई और उसकी उपलब्धता को लेकर प्राथमिकता के आधार पर काम होगा।