रायपुर नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई, कई दुकानदारों पर लगा जुर्माना

0
177

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 45 दिनों के लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया धिरे-धीरे शुरू होने लगी है। इस दौरान दुकानदारों को शर्तों के साथ दुकान खोलने की अनुमति दी गई है। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर निगम की कड़ी नजर बनाए हुए है।

दुकानदारों को दी चेतावनी

नगर पालिका निगम रायपुर के जोन क्रमांक 2 की नगर निवेश विभाग की टीम ने बांसटाल क्षेत्र में स्थित 2 दुकानदारों पर लोडिंग-अनलोडिंग करके लॉकडाउन नियमों का खुला उल्लंघन करते जुर्माना लगाया गया। दोनों दुकानदारों पर 6000-6000 रूपए कुल 12000 का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि अगली बार नियमों का उल्लंघन करने पर सील की कार्यवाही की जाएगी।