नदी में बहती मिली सरकारी दवाइयां.. कुछ दवाइयों का तो बचा था एक्सपायरी डेट.. जिलाधिकारी ने BMO से मांगी रिपोर्ट..

0
75

पखांजूर@ कमल जयसवाल 21 जून, 2019। कांकेर जिले के पखांजूर इलाके में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पखांजूर के सीतरम इलाके में बहने वाली नदी पर सरकारी दवाइयां पाई गई। इसमें कुछ दवाइयां एक्सपायरी भी नहीं थी। दवाइयों में एक्सपायरी डेट जुलाई माह तक था जिसे भी फेंक दी गई थी। हालांकि दवाइयां किसने फेंकी है या अभी तक साफ नहीं हो पाया है। बता दे इस क्षेत्र में दो स्वास्थ्य केंद्र धरमपुर और सितरम आते हैं।


नदी के पास दवाइयों के फैले होने की खबर जैसे ही उजगार हुई स्वास्थ्य अमला हरकत में आया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी जेएल उइके ने बीएमओ से शाम तक पूरे घटना की रिपोर्ट मांगी है। जिस जगह पर दवाइयां फेंकी गई है यहां पर लोगो का आना-जाना लगा रहता है, ऐसे में यह बच्चों के लिए खतरा भी बन सकता था। समय रहते स्थानीय ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तक पहुंचाई जिसके बाद दवाइयों को यहां से हटाकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पहले भी हो चुकी है घटना 

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस तरह खुले में दवाइयां फेंकने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी इस तरह की घटना जिला मुख्यालय और इस इलाके में भी हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई के नाम पर बस जांच करने की बात कहकर मामले को रफादफा करने में जुट जाता है।

शाम तक मांगी है रिपोर्ट

जिला स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, जिसके बाद बीएमओ को पूरे मामले की जांच कर शाम तक रिपोर्ट देने को कहा गया है। जो भी दोषी होगा उस  पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here