मानसरोवर जाने वाले यात्रियों को सरकार दे 50 हजार की जगह 1 लाख रुपए, धर्मस्व-संस्कृति मंत्री साहू से मुलाकात कर बोल बम समिति के अध्यक्ष ने रखी मांग..

0
69

03 जनवरी 2019 भिलाई। छत्तीसगढ़ से मानसरोवर यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं को अभी 50 हजार रुपए अनुदान दिया जाता है। इस राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपए करने की मांग बोल बम समिति ने की है। इस संबंध में बोल बम समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने गुरुवार को प्रदेश के धर्मस्व, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात की। इस मुलाकात में दया ने मंत्री साहू से कहा, मानसरोवर जाने वाले श्रद्धालुओं को दी जाने वाली अनुदान राशि बढ़ानी चाहिए। छग में सरकार की आेर से 50 हजार रुपए दिया जाता है। जबकि यूपी सरकार 1 लाख रुपए देती है। इस पर दया ने कहा धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। इस विषय पर कैबिनेट में चर्चा करने की बात मंत्री ने कही है। दया सिंह  इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से भी इस संबंध में चर्चा हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here