छत्तीसगढ़ सरकार की शानदार पहल : 45+ वालों के टीकाकरण के लिए मोहल्लों में जाएगी मोबाइल वैन…इन 4 वार्डों से हो रही शुरुआत

0
78

रायपुर। बुजुर्गों को वैक्सीनेशन में राहत पहुंचाने के लिए आज से राजधानी में मोबाइल टीकाकरण की शुरुआत होने वाली है। बुजुर्गों के वैक्सीनेशन के लिए मोहल्लों में वैन पहुंचेगी। पहले दिन चार वार्डों में इसकी शुरुआत होगी।

  • वैक्सीनेशन की इस मुहिम में 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को ही इसका लाभ मिल सकेगा।
  • इसकी शुरुआत रायपुर के चार शहरी वार्डों से होने जा रही है।
  • चिरायु मोबाइल वैन लोगों को टीका लगाने के लिए मोहल्लों में पहुंचेगी।
  • शनिवार को यह मोबाइल यूनिट रायपुर के यतीयतनलाल वार्ड, रमन मंदिर वार्ड, ब्राह्मणपारा और पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में तैनात रहेगी।
  • रविवार को यह टीकाकरण यूनिट बंजारी माता वार्ड, शहीद हेमू कालाणी वार्ड, स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड और पं. सुंदरलाल शर्मा वार्ड में रहेगी।
  • वाहन में टीकाकरण टीम के साथ डॉक्टर और फार्मासिस्ट भी रहेंगे।
  • तय योजना के मुताबिक आज रायपुर के संत कबीरदास वार्ड, राजीव गांधी वार्ड, पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड और ठाकुर प्यारेलाल वार्ड में यह मोबाइल एम्बुलेंस पहुंचेंगी।
  • प्रशासन को उम्मीद है कि इस पहल से बुजुर्गों का टीकाकरण अभियान रफ्तार पकड़ेगा।