मनरेगा कार्य स्थल पर सिटीजन इंफॉर्मेशन बोर्ड लगाने क संबंध में दिशा निर्देश जारी.. पंचायत विभाग ने सभी कलेक्टरों को जारी किया लेटर..

0
591

रायपुर 9 जुलाई, 2020। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने मनरेगा कार्यस्थलों में नागरिक सूचना पटल लगाने के संबंध में नए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विभागीय प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने सभी कलेक्टरों को परिपत्र जारी कर नए दिशा-निर्देशों के अनुरूप नागरिक सूचना पटल लगाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के गुड गवर्नेंस इनिशिएटिव्ह के तहत पारदर्शिता एवं मनरेगा में हो रहे कार्यों के बारे में नागरिकों तक जानकारी पहुंचाने प्रत्येक कार्यस्थल पर नागरिक सूचना पटल लगाया जाना है। विभाग ने इसका कड़ाई से पालन करने कहा है।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने नागरिक सूचना पटल के लिए नए निर्देशों के साथ मानक प्राक्कलन और प्रारूप भी कलेक्टरों को भेजा है।

इन नियमों का करना होगा पालन

नागरिक सूचना पटल में मनरेगा और छत्तीसगढ़ शासन के लोगों, ग्राम पंचायत, विकासखंड व जिले के नाम सहित कार्यस्थल की जानकारी, कार्य की माप, अभिसरण, निर्माण कार्य का नाम, कार्य का यूनिक कोड, स्वीकृत राशि, कार्य तिथि, व्यय राशि, मानव दिवसों की संख्या, दैनिक मजदूरी दर, निर्माण एजेंसी, जिला एवं राज्य स्तरीय टोल-फ्री नंबर, लोकपाल, तकनीकी सहायक या उपअभियंता, सामाजिक अंकेक्षण इकाई के प्रतिनिधि तथा मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी का नाम एवं मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने कहा गया है।

विभाग द्वारा नागरिक सूचना पटल के आकार, आयाम, लागत, रंग एवं निर्माण सामग्री के बारे में भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।