भारी बारिश के कारण बिगड़ी गुजरात की सूरत, कई शहरों में जनजीवन अस्त-व्यस्त, देखें ये हैरान कर देना वाला Video..

0
85

01 अगस्त 2019, गांधी नगर। इस वक्त भारी बारिश के कारण गुजरात बेहाल है, राज्य के कई शहरों में आज काफी तेज बारिश हुई है जिससे कि हालात काफी खराब हो गए हैं। अहमदाबाद, वड़ोदरा, वलसाड़ नवसारी राजकोट, सूरत सहित विविध शहरों में भारी बारिश हो रही है। वडोदरा में बुधवार को केवल छह घंटे में 10 इंच बारिश होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक वडोदरा में भारी बारिश के कारण अब तक 6 लोग मौत के शिकार हो गए हैं।

https://twitter.com/Half_Educated_/status/1156775192124784640

शहर बना तालाब

इस वक्त पूरा शहर तालाब बना हुआ है, चारों और पानी ही पानी है, कुछ लोगों ने वडोहरा की बारिश के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं,जो कि काफी हैरान कर देने वाले और डराने वाले हैं ,क्योंकि जिस रफ्तार से पानी वहीं बह रहा है, उससे समझ ही नहीं आ रहा है कि ये शहर की सड़क है या तालाब।

https://twitter.com/Half_Educated_/status/1156775798814076929

वडोदरा एयरपोर्ट पर उड़ान सेवाएं भी बंद

गुजरात में हो रही भारी बारिश का असर रेल और हवाई यातायात पर भी पड़ रहा है, गुजरात के कुछ हिस्‍सों में भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, साथ ही करीब 12 ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट किए गए हैं, भारी बारिश के कारण वडोदरा एयरपोर्ट पर उड़ान सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं, गुरुवार सुबह 9 बजे तक एयरपोर्ट पर सेवाएं बद कर दी गई।

स्कूल-कॉलेज और कोर्ट सब बंद

बारिश के मद्देनजर आज यहां, स्कूल-कॉलेज और कोर्ट सब बंद हैं और लोगों के घर से बाहर ना निकलने की चेतावनी दी गई है, मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी दी है। सीएम विजय रुपाणी ने भारी बारिश के चलते उच्च स्तरीय बैठक की है। सीएम ने स्थानीय प्रशासन को मदद करने के लिए दो आईएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। बैठक के दौरान सीएम रुपाणी ने लोगों को निचले इलाके से हटने की बात भी कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here