अजीत जोगी के जाति मामले में HC ने हाईपावर कमेटी के फैसले को रखा बरकरार, हाईकोर्ट ने दिया ये स्टेटमेंट…

0
50

रायपुर 4 सितंबर 2019  जोगी परिवार में इन दिनों मुसिबतों का दौर चल रहा है। एक तरफ जूनियर जोगी जेल की हवा खा रहे है। वहीं दूसरी तरफ अजीत जोगी अपनी जाति के मामले में कोर्ट की चक्कर लगा रहे है। दरअसल आज हाईकोर्ट में अजीत जोगी के मामले में सिंगल बैच में सुनवाई हुई। जिसमें जोगी को जाति मामले में फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। जाति मामले में हाईकोर्ट ने हाईपावर कमेटी के फैसले को बरकरार रखा है। कोर्ट ने पुलिस कार्रवाई पर भी किसी तरह का रोक नहं लगाया है। हालांकि उनकी विधायकी पर अभी फिलहाल कोई खतरा नहीं है। कोर्ट ने सुनवाई होने तक उनकी विधायकी को फिलहाल बरकरार रखा है।

  • आपको बता दें कि हाईकोर्ट में जोगी ने जाति मामले में याचिका दायर की थी। अजीत जोगी के खिलाफ हाईपावर कमेटी ने आदिवासी नहीं होने का फैसला दिया था।
  • जिसके बाद अजीत जोगी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी और कमेटी के फैसले और पुलिस की कार्रवाई को चुनौती दी थी।
  • आज पी सैम कोशी की बैच में इस मामले की सुनवाई हुई। राज्य सरकार की तरफ से सलमान खुर्शीद ने पक्ष रखा। इस फैसले के बाद अजीत जोगी की मुश्किलें बरकरार है।
  • हाईकोर्ट ने 29 सितंबर से हर दिन सुनवाई करने की बात कही है। हालांकि उनकी विधानसभा सदस्यता को लेकर फिलहाल कोई खतरा नहीं है।