बिलासपुर पहुंचे स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव मीडिया से हुए रूबरू, कहा – आयुष्मान भारत नहीं, यूनिवर्सल हेल्थ केयर की जरूरत

0
72

18 जनवरी 2019, बिलासपुर। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अपने पहले दौरे पर न्यायधानी बिलासपुर पहुंचे स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव का ऐतिहासिक स्वागत हुआ। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से शहरवासियों ने हमारा स्वागत किया है। इससे हमारी उनके प्रति जवाबदेही और बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि हम अगले 5 साल तक मीडिया की खबरों को सकारात्मक अंदाज में लेंगे ताकी हम और बेहतरी से काम कर सकें।

बिलासपुर विधायक को शहर में ध्वजारोहण न करने के निर्णय पर टीएस ने कहा कि मैं थोड़ी बहुत गुटबाजी की सच्चाई से इंकार नहीं करता। सबको बराबर मान-सम्मान मिलना चाहिए। शैलेष पांडेय को भी उचित जगह पर अवसर मिलना चाहिए। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने पूरे प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सकों के 800 पदों के खाली होने पर चिंता जाहिर की है।
आयुष्मान भारत से अधिकांश लोग प्राथमिक उपचार से वंचित टीएस ने कहा कि अमरजीत भगत के मंत्रिमंडल में आने की चर्चा चल रही है, वो पीसीसी प्रेसिडेंट भी बन सकते हैं। आयुष्मान भारत योजना के संदर्भ में कहा कि इस योजना से अधिकांश लोग प्राथमिक उपचार से वंचित रह जाते हैं, लिहाजा अब यूनिवर्सल हेल्थ केयर की जरूरत है ताकि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य लाभ ले सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here