घायल अवस्था में मिली बाघिन की तबीयत बिगड़ी, बिलासपुर के कानन पेंडारी जू में चल रहा इलाज…..

0
438

मुंगेली, 16 नवम्बर 2021। लोरमी के अचानकमार टाइगर रिजर्व में बीते दिनों घायल अवस्था में मिली बाघिन की सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है। घायल बाघिन का इलाज बिलासपुर के कानन पेंडारी जू में एक्सपर्ट डाक्टरों की टीम के द्वारा किया जा रहा है। इसके बावजूद बाघिन की हालत में सुधार नहीं हो रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाघिन ने खाना भी छोड़ दिया है। जिसके चलते उसे एक दिन के अंतराल में मांस परोसा जा रहा है।

जिसे भी वो ठीक तरह से नहीं खा पा रही है।

वहीं बाघिन की सेहत खराब होने की पुष्टि भी एटीआर के डिप्टी डायरेक्टर सत्यदेव शर्मा ने कर दी है। डिप्टी डायरेक्टर के मुताबिक बाघ के स्वास्थ्य के लिए गठित कमेटी नें कुछ दिन पहले कानन पेंडारी जू जाकर निरीक्षण किया है। बाघिन का हेल्थ रिपोर्ट देखने पर कमेटी ने ये निर्णय लिया है कि, बाघिन को अभी जंगल में नहीं छोड़ा जा सकता है। डिप्टी डायरेक्टर सत्यदेव शर्मा के मुताबिक उसके पिछले पैर में अभी भी चोट है। जिसके चलते वो मूवमेंट नहीं कर पा रही है।

घायल बाघिन के इलाज के लिए बाहर से चिकित्सक बुलाकर इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि घायल बाघिन बीते दिनों 4 जून को एटीआर के छपरवा रेंज में घायल अवस्था में मिली थी। बाघिन के पिछले पैर और कमर पर गंभीर चोट के निशान थे। जिसकी जानकारी वनग्राम के लोगों नें एटीआर प्रबंधन को दी थी। बावजूद उसके बाघिन का समय पर रेस्क्यू नहीं किया जा सका था। फिलहाल बाघिन की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।