स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह बोले- प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था एकदम खराब हो चुकी है, यहां के डॉक्टर नहीं करना चाहते सरकारी नौकरी…रोजगार को लेकर कही ये बातें..

0
79

04 अगस्त 2019, बलोदा बाजार @मनोज अग्रवाल। जिले के प्रभारी मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था एकदम खराब हो चुकी है। सिंह देव ने कहा कि वह यह बताने में बिल्कुल संकोच नहीं कर रहे हैं कि अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी, पैरामेडिकल स्टाफ की कमी, दवाइयों की कमी से प्रदेशवासी जूझ रहे हैं। सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दवाइयों की निविदा नहीं होने की वजह से और निविदा में भागीदारी नहीं मिलने की वजह से दवाइयों की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी लेकिन अब दवाइयों की निविदा हो चुकी है तथा प्रदेश के सभी अस्पतालों में जरूरी दवाइयां भी आपूर्ति कर दी जाएगी।सरकारी नौकरी नहीं करना चाहते डॉएक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि 24 लाख का बांड छोड़कर निजी अस्पतालों में चले जाते हैं। उनका कहना है कि वेतन कम होने की वजह से डॉक्टर सरकारी नौकरी नहीं करना चाहते हैं।

उन्होंने बताया कि ऊपरी जिला स्तर से लेकर नीचे स्तर तक अस्पतालों में डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ एवं दवाइयों की व्यवस्था करने का सिलसिला शुरू किया गया है अस्पताल की व्यवस्था सुधरने में कुछ वक्त लगेगा लेकिन कोशिश जारी है। सिंहदेव ने बताया कि बस्तर बीजापुर में डॉक्टरों की कमी नहीं है। उन्होंने सरकार की प्लानिंग बताई कि सरकार बिल्डिंग नहीं बनाना चाहती है बल्कि मानव संसाधन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।खजाना नहीं खाली हो रहा हैएक सवाल के जवाब में सिंहदेव ने कहा कि सरकार के पास कोई खजाना नहीं था जिसे जिसे लुटाया जा रहा है। उनका कहना है कि कर्ज माफी धान का समर्थन मूल्य बिजली करने में जो राजस्व लग रहा है वह राजस्व प्राप्ति के अनुरूप ही है।

खजाना खाली करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी का आरोप बेबुनियाद है।कंसलटेंसी शुरू करने पर जोरस्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि निजी विशेषज्ञ चिकित्सकों की कंसल्टेंसी करने के लिए सरकारी चिकित्सकों से कहा गया है ताकि सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिल सके। पत्र वार्ता में कैस्ट्रोल की विधायक शकुंतला साहू साहू प्रदेश प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी पूर्व विधायक जनक राम वर्मा उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here