यहां सड़क मरम्मत के नाम पर हो रही हैं अवैध वसूली…

0
91

महासमुंद@ शहरयार खान। पिथौरा थानान्तर्गत ग्राम पंचायत कसीहिबाहरा से लेकर ग्राम सोनासिल्ली जाने वाले मार्ग में कच्ची सड़क का निर्माण कर गुजरने वाले भारी वाहनों से 50 रुपये की रसीद बिना क्रमांक की रशिद दिया जा रहा जबकि देखा जाए तो यह इस राशि का उपयोग अभी तक किसी मे नही लाया गया है। इस कच्ची सड़क के निर्माण से मालवाहकों के फायदे के साथ ग्राम के कुछ लोगो का भी फायदा हो रहा। जबकि देखा जाए तो सोनासिल्ली व कसीहिबाहरा के बीच टोल गेट भी आता है।शासन द्वारा टोलगेट से टैक्स बचाने के चक्कर में मालवाहक वाहन का 135 रुपये जाने का व आने का 135 यानी 270 की जगह सिर्फ 50 रुपये में ही काम निपटाया जा रहा। ग्राम के मुखिया व सरपंच से शिकायत करने पर कहा जाता है कि ये तो सभी ग्रामवासी के सहयोग से किया जा रहा है।

इस तरह से शासन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा देखा जाए तो इस रास्ते से प्रतिदिन लगभग 200 गाड़ियो का आवागमन होता है। एक गाड़ी से 50 रुपये यानी प्रतिदिन 10000 रुपये की अवैध वसूली महीने के हिसाब से 3 लाख रुपये और यह अवैध वसूली का कारोबार 2-3 महीनों से लगातार चल रहा। अवैध वसूली हेतु गाव के 5-6 लड़को 200 रुपये की रोजी देकर रखा गया है।