जमीन घोटाले को लेकर फिर से गरमाया महासमुंद: बीपी बिसाई

0
95

महासमुंद@शहरयार खान। भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग जारी है। इसी उद्देश्य को लेकर बीपी बिसाई द्वारा विगत दिनों नगर पालिकापरिषद के सामने खसरा क्रमांक 915 क्षेत्रफल 0.95 डिसमिल भूमि के संबंध में नगर पालिका के गेट के सामने श्री बिसाई द्वारा धरना प्रदर्शन कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ने बताया कि नयापारा वार्ड में स्थित यह भूमि वर्ष 1980-81 में 0.95 डिसमिल थी जो कि बढ़कर 0.138 डिसमिल हो गई। यह तब आशाराम पिता घासीराम के नाम पर दर्ज थी। वर्ष 2009 में महासमुंद नगर पालिका व 4 अन्य लोगो के खिलाफ खसरा क्रमांक 915 में 0.098.6 डिसमिल के कब्जा के आरोप में मुकदमा चला।

यह मुकदमा कुर्मी पारा के श्रीधर पिता स्वर्गीय मनहरण लाल चंद्राकर द्वारा आरोप लगाया गया था जबकि अभी भी भूमि खसरा क्रमांक 915 का 0.95 डिसमिल शेष जमीन को श्रीधर चंद्राकर द्वारा घेराबंदी कर सुरक्षित रखा गया है। इस तरह से जमीन घोटाले को लेकर राजस्व व जिलाधीश को भी ज्ञापन सौंपा गया इसके बावजूद शासन द्वारा को ठोस कदम नही उठाया जा रहा है।

आपसी मिलिभगत से चल रहा ये जमीनों का घोटाला

प्रत्यक्ष रूप से देखा जाए और भी जमीन घोटालो के मामले सामने आएंगे। यदि शासन द्वारा को कड़ी कार्यवाही नही कि जाएगी तो फिर से मेरे द्वारा (बी पी बिसाई) उग्र आंदोलन किया जाएगा।