अगर आप बिलासपुर-रायपुर का सफर 20, 21 और 22 को करने वाले हैं तो ये खबर आपके काम की.. इस बीच 10 ट्रेनें रहेंगी रद्द.. तो कई ट्रेनों का स्टापेज बदला, जानिए पूरा शेड्यूल..

0
87

रायपुर 19 अप्रैल, 2019। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत दाधापारा और बिलासपुर के बीच आटोमेटिक सिंगनिलिंग का कार्य एवं बिलासपुर-रायपुर के बीच तीसरा लाईन का विधुतीकरण कार्य समेत अनेक कार्यो किये जायेंगे। इसके फलस्वरूप अनेक गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। यह नॉन इंटरलोकिंग का कार्य दिनांक 21 अप्रैल, 2019 को सुबह 08 बजे से 22 अप्रैल, 2019 को सुबह 06.00 बजे तक (कुल 22 घंटो के लिए) किया जायेगा। इसके फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन खेद व्यक्त किया है साथ ही सहयोग की आशा की है।

रद्द होने वाली गाडियों:

1      दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल, 2019 तक (कुल 2 दिन) गाडी संख्या 68746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू रद्द रहेगी।

2      दिनांक 21 एवं 22 अप्रैल, 2019 तक (कुल 2 दिन) गाडी संख्या 68745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।

3      दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल, 2019 तक (कुल 2 दिन) गाडी संख्या 58204 रायपुर-गेवरा रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।

4      दिनांक 21 एवं 22 अप्रैल, 2019 तक (कुल 2 दिन) गाडी संख्या 58203 गेवरा रोड-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।

5      दिनांक 21 अप्रैल, 2019 तक (कुल 1 दिन) गाडी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।

6      दिनांक 21 अप्रैल, 2019 तक (कुल 1दिन) गाडी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।

7      दिनांक 21 अप्रैल, 2019 तक (कुल 1 दिन) गाडी संख्या 68733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।

8      दिनांक 21 अप्रैल, 2019 तक (कुल 1 दिन) गाडी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू रद्द रहेगी।

9      दिनांक 21 अप्रैल, 2019 तक (कुल 1 दिन) गाडी संख्या 12855 बिलासपुर-ईतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

10     दिनांक 21 अप्रैल, 2019 तक (कुल 1 दिन) गाडी संख्या 12856 ईतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

अंतिम स्टापेज से पहले समाप्त होने वाली गाडियां:-

1      दिनांक 20 अप्रैल, 2019 को 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को उसलापुर एवं गोंदिया के बीच रद्द ।

2      दिनांक 21 अप्रैल, 2019 को 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को गोंदिया एवं उसलापुर  के बीच रद्द ।

3      दिनांक 20 अप्रैल, 2019 को 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को बिलासपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द ।

4      दिनांक 21 अप्रैल, 2019 को 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस दुर्ग एवं बिलासपुर के बीच रद्द ।

5      दिनांक 20 अप्रैल, 2019 को 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को बिलासपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द ।

6      दिनांक 22 अप्रैल, 2019 को 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस को दुर्ग एवं बिलासपुर के बीच रद्द ।

7      दिनांक 20 अप्रैल, 2019 को 18242 अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस को उसलापुर एवं दुर्ग के बीच रद्द ।

8      दिनांक 21 अप्रैल, 2019 को 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस को दुर्ग एवं उसलापुर के बीच रद्द ।

9      दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल, 2019 को 58111 टाटानगर-ईतवारी पैसेंजर बिलासपुर एवं ईतवारी के बीच रद्द ।

10     दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल, 2019 को 58112 ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर ईतवारी एवं बिलासपुर के बीच रद्द ।

11     दिनांक 21 अप्रैल, 2019 को 58117 झारसुगुडा-गोंदियां पैसेंजर बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द ।

12     दिनांक 21 अप्रैल, 2019 को 58118 गोंदिया-झारसुगुडा पैसेंजर गोंदिया एव बिलासपुर के बीच रद्द ।

देरी से रवाना होने वाली गाडियां:-

1      दिनांक 21 अप्रैल, 2019 को (कुल 1 दिन) 18801 कोरबा-रायपुर एक्सप्रेस 01 घंटे देरी रवाना होगी।

2      दिनांक 21 अप्रैल, 2019 को (कुल 1 दिन) 18804 रायपुर-कोरबा एक्सप्रेस 20 मिनट देरी रवाना होगी।

दिनांक 21 अप्रैल, 2019 को रायपुर एवं बिलासपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलने वाली गाडियां..  

1      18240 ईतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस, 18518 विशाखपटनम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस, 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ एक्सप्रेस एवं 18804 रायपुर-कोरबा एक्सप्रेस ।

दिनांक 21 अप्रैल, 2019 को बिलासपुर एवं रायपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलने वाली गाडियां..

1.      18237 बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ एक्सप्रेस, 18517 कोरबा-विशाखपटनम लिंक एक्सप्रेस, 18239 बिलासपुर-ईतवारी एक्सप्रेस एवं 18801 कोरबा-रायपुर एक्सप्रेस ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here