छत्तीसगढ़ में सहायक आरक्षक की थाना प्रभारी ने की पिटाई, मामले में बोलने से बच रहे अधिकारी….

0
142

कांकेर। लोहत्तर थाना में पदस्थ सहायक आरक्षक ने अपने थाना प्रभारी पर चप्पल से पीटने का आरोप लगाया है। सहायक आरक्षक के साथ मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, लेकिन यह वीडियो स्पष्ठ नहीं है, इसलिए इसकी पुष्टि सीजीमेट्रो नहीं करता है। वहीं सहायक आरक्षक के साथ थाना प्रभारी के द्वारा जातिगत गालीगलौज करने का एक ऑडियो भी वायरल हुआ है।

साथियों ने बनाया था वीडियो

सहायक आरक्षक संतोष दुग्गा ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी महेश साहू के द्वारा तकरीबन दो माह पहले ड्यूटी में देरी से पहुंचने को लेकर फोन पर पहले गालीगलौज की और थाना पहुंचने पर चप्पल से उसकी पिटाई की। इस घटना का वीडियो उनके साथियों ने बनाया था लेकिन डर के कारण इसे वरिष्ठ अधिकारियों तक नहीं पहुंचाया जा सका। अब जब यह वीडियो वायरल हुआ है तो उन्होंने इस घटना के बारे में बताया है।

मामले में बोलने से बच रहे अधिकारी

थाना प्रभारी के द्वारा सहायक आरक्षक के साथ मारपीट करने के मामले में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे है। एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल ने इस मामले में कहा कि इस पूरे घटना की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। अब तक उनसे किसी ने शिकायत नहीं की है, यदि शिकायत आती है तो जांच की जाएगी।