बिग ब्रेकिंग: शासकीय जमीन की हेराफेरी के मामले में पटवारी समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, 420 समेत तमाम धाराएं लगाई गई… विधायक विनोद चंद्राकर के सवाल पर राजस्व मंत्री ने दिया जवाब…

0
84

महासमुंद 2 मार्च, 2020। पिथौरा तहसील अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 53 से लगे ग्राम लहरौद से सांकरा तक के शासकीय जमीन को कूटरचना कर व्यक्ति विशेष के नाम पर दर्ज करने की दो शिकायतें मिली है। दोनों ही प्रकरणों की जांच में शिकायत सही पाई गई और तत्कालीन पटवारी सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के पूछे गए सवाल पर दी। विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को विधायक चंद्राकर ने महासमुंद जिले में शासकीय भूमि को कूटरचना कर व्यक्ति विशेष के ना पर दर्ज करने संबंधी मामला उठाया।

जिस पर जानकारी देते हुए राजस्व मंत्री अग्रवाल ने बताया कि पिथौरा तहसील अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 53 से लगे ग्राम लहरौद से सांकरा तक के शासकीय जमीन को कूटरचना कर व्यक्ति विशेष के नाम पर दर्ज करने की दो शिकायतें मिली है। दोनों प्रकरणों की जांच तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी बीएस एक्का द्वारा कराई गई। जांच में शिकायत सही पाई। प्रथम शिकायत में तत्कालीन पटवारी बेंजामिन सिक्का सहित शिवकुमार तिवारी, सेतराम सोनवानी, रामेश्वर चैहान, घांसी प्रजापति तथा दूसरी शिकायत में लक्ष्मीनारायण अग्रवाल व तत्कालीन पटवारी बेंजामिन सिक्का दोषी पाए। बाद इसके पिथौरा थाना में उपरोक्त के खिलाफ धारा 420, 408, 466, 467, 468, 471, 409, 120 बी, 34 तथा धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कराया गया।