सदन में विधायक देवेंद्र ने रमन को किया कटाक्ष, बोले- पूर्व की भाजपा सरकार के नेता एजेंट बनकर करवा रहे थे भर्ती…

0
101

भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। आज तीसरे दिन विभिन्न मुद्दो को लेकर सदन गरमाया रहा। विधानसभा में आज जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान सदन की चर्चा के दौरान जिला पुलिस बल भर्ती का मुद्दा सदन में गर्माया। इस दौरान रमन सिंह ने छात्राओं की रोजगार को मुद्दा बताते हुए सरकार द्वारा जानबूझ कर पुलिस भर्ती की प्रक्रिया को रद्द करने और पुनः परीक्षा कराए जाने को साजिश करार देते हुवे आरोप लगाया। 

इसी दौरान विधानसभा में उपस्थित भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव ने कटाक्ष करते हुए बतलाया कि युवा वर्ग हमारे पास भी आ रहे हैं। जिनका सीधा सीधा आरोप है कि भाजपा के नेताओं द्वारा उक्त भर्ती में लंबी चौड़ी घूस लेकर पूरी भर्ती प्रक्रिया में ही भ्रष्टाचार फैला दिया है।

पुरानी भर्ती यदि होती है, तो सीधा सीधा फायदा पूर्व भाजपा सरकार के कमीशन एजेंटों को इसका मुनाफा पहुँचेगा, जबकि अबकी काँग्रेस सरकार नए सिरे से पूरी पारदर्शिता के साथ पुनः भर्ती कराए जाने के पक्ष में है।

इसके पहले विधानसभा में शून्य काल के दौरान महाधिवक्ता कनक तिवारी के इस्तीफे पर जमकर हंगामा हुआ। जिसके बाद सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

इस विषय पर भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार प्रदेश में बाहर के लोगों को महाधिवक्ता बना कर बिठाई थी। लेकिन प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों को इस पद के लिए नियुक्त कर रही है। इस लिए परदेशीया सरकार को हल्ला कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here