फॉरेन ट्रिप के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी, चैन बनाकर कराते थे 7 हजार डिपॉजिट.. दुर्ग पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर को किया गिरफ्तार..

0
67

9 जुलाई, 2019 दुर्ग। फॉरेन ट्रिप में सस्ते पैकेज प्रोवाइड कराने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में दुर्ग पुलिस ने डूनस लाइफ स्टाइल कंपनी के डॉयरेक्ट को एक होटल से गिरफ्तार किया है। जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया उस वक्त भी डायरेक्ट लोगों को अपना शिकार बनाने की फिराक में था।

डायरेक्टर से पूछताछ के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी चेन मार्केटिंग के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर रकम की उगाही कर रहा था। कंपनी ने देश के कई राज्य में अपना नेटवर्क फैला रखा है।

दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि सस्ते पैकेज में विदेश टूर कराने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में डूसन लाइन स्टाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डॉयरेक्टर आरोपित धर्मालिंगम प्रभाहरन निवासी गोरीगेढू सालेम (तमिलनाडु) को गिरफ्तार किया गया है।

कंपनी की एक अन्य डायरेक्टर धर्मालिंगम की पत्नी है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को तमिलनाडु रवाना किया जाएगा। पुलिस को सात जुलाई को एक सूचना मिली कि स्टेशन रोड स्थित होटल गारनेट में विदेश में टूर कराने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाली कंपनी डूसन लाइफ स्टाइल के डॉयरेक्टर एक बैठक ले रहे हैं।

सूचना देने वाले ने कंपनी के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत भी की। शिकायत पर थाना प्रभारी मोहन नगर राजेश बागड़े,उप निरीक्षक देशमुख एवं हमराह स्टाफ ने उक्त होटल में दबिश दी। पुलिस की दबिश के दौरान डॉयरेक्टर स्थानीय लोगों की बैठक लेकर उन्हें टूर पैकेज के बारे में जानकारी दे रहा था। मामले में आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी एवं 4,5 इनामी चिटफंड,धन परिचालन स्कीम अधिनियम 1978 के तहत अपराध दर्ज किया है।

हर मेंबर से लेता था 7 हजार रुपए

सीएसपी ने बताया कि डायरेक्टर धर्मालिंगम प्रभाहरन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि उक्त कंपनी लोगों की गाढ़ी कमाई का हिस्सा लेकर उन्हें विदेश दौरे का झांसा देकर साथ जुड़ने एवं चैन मार्केटिंग के तहत प्रत्येक व्यक्ति को अपने नीचे पांच व्यक्ति को जोड़ने और फिर उन पांच को फिर पांच – पांच व्यक्तियों को जोड़ने कहा जाता था। प्रत्येक व्यक्ति से सदस्यता शुल्क के रूप में सात हजार रुपये लिया जाता था। इस प्रकार एक पिरामिड संगठन का निर्माण होता चला जाता था।

6 से अधिक राज्यों में फैला नेटवर्क

पुलिस ने बताया कि कंपनी ने देश के विभिन्न राज्यों में अपना नेटवर्क फैला रखा है और बड़ी संख्या में लोगों को सदस्य बना रखा है। जिसमें तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, झारखंड एवं उत्तर पूर्वी राज्य शामिल है। सीएसपी ने बताया कि कंपनी ने छत्तीसगढ़ में कहीं भी अपना कार्यालय नहीं खोला है। कंपनी के डॉयरेक्टर किसी होटल में ही बैठक लेकर अपना कारोबार चलाते रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here