रायपुर में इस व्यापारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने मारा छापा, मिला करोड़ो का कैश…

0
523

रायपुर 22 जून 2021। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इनकम टैक्स की टीम ने सोमवार को व्यापारी के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। ये कार्रवाई स्कैन स्टील्स कंपनी के रायपुर स्थिति आफिस पर की गई है। इसके साथ ही टीम ने कंपनी के सेल्स हेड विकास कुमार के घर में भी दबिश दी। जानकारी मिली है कि इस दौरान आयकर की जांच टीम को विकास कुमार के घर से पांच करोड़ रुपए नकद बरामद हुए हैं। स्कैन स्टील्स कंपनी ओड़िशा राउरकेला की है।

  • इनकम टैक्स की टीम ने शाम 4 बजे गायत्री नगर स्थित कांसी अपार्टमेंट के फ्लैट में दबिश दी।
  • जहां विकास कुमार के फ्लैट से 5 करोड़ रुपए नकद और खरीदी-बिक्री के ढेरों दस्तावेज भी मिले हैं।
  • आयकर अफसर ने इस संबंध में कंपनी के सेल्स हेड विकास कुमार से पूछताछ कर बयान दर्ज किया है।
  • इनकम टैक्स के अफसरों द्वारा 5 करोड़ रुपए से अधिक नकद की गिनती करने के लिए वेंडर से मशीन बुलवाई गई।
  • शाम 6 बजे तक मशीन आवासीय फ्लैट में पहुंची और कैश की गिनती की गई।
  • कैश के साथ-साथ टीम को ज्वेलरी भी मिली है, जिसका अभी मूल्यांकन नहीं कराया गया है।
  • आज वेल्यूअर से ज्वेलरी का मूल्यांकन कराया जाएग। टीम ने इसके साथ ही एक और स्थान पर जांच की है ,जिससे इनके लेन-देन की जानकारी मिली थी।