बिग ब्रेकिंग: मंत्रियों का बदला गया प्रभार जिला.. गुरु रूद्र कुमार को मुंगेली और सुकमा जिले का मिला प्रभार.. टीएस बाबा बेमेतरा और कवर्धा संभालेंगे.. देखें नई लिस्ट..

0
401

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। 12 मंत्रियों के जिले के प्रभार में फेरबदल किया गया है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को बिलासपुर के प्रभारी मंत्री पद से हटा दिया गया है। बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित अन्य कुछ लोगों ने भी शिकायत की थी, जिसके बाद प्रभारी मंत्री को बदला गया है। अब राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल बिलासपुर के प्रभारी मंत्री होंगे। बिलासपुर के अलावे कुछ और जिलों के भी प्रभारी मंत्री बदले गये हैं।

नयी सूची के मुताबिक टीएस सिंहदेव को बेमेतरा और कबीरधाम का प्रभारी बनाया गया है। वहीं ताम्रध्वज साहू अब महासमुंद और कोरिया, रविंद्र चौबे पूर्व की भांति रायपुर के प्रभारी बने रहेंगे। प्रेमसाय सिंह रायगढ़ और कोरबा, मोहम्मद अकबर दुर्ग, कवासी लखमा बस्तर, दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव, नारायणपुर का प्रभार देखेंगे।

वहीं शिवकुमार डहरिया सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, अनिला भेड़िया कांकेर और धमतरी, गूरू रूद्र कुमार मुगेली और सुकमा, जयसिंह अग्रवाल बिलासपुर, जांजगीर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, उमेश पटेल बलौदाबाजार, बालोद, जशपुर और अमरजीत भगत राजनांदगांव व गरियाबंद के प्रभारी होंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह ने आदेश में कहा है कि विभाग के समसंख्यक आदेश दिनांक 11.07.2019 एवं 23.06.2020 को अधिकमित करते हुए राज्य शासन एतदद्वारा जिला योजना समिति की अध्यक्षता करने तथा जनसंपर्क और जन-समस्याओं के निराकरण करने आदि के लिए मंत्रि-परिषद के सदस्यों को उनके नाम के सम्मुख दर्शाये गये जिले का प्रभार कॉलम-4 के अनुसार सौंपता है।