कलेक्टर का आदिवासी विकास व शिक्षा विभाग को निर्देश ,आश्रम व छात्रावास का करे सतत मानिटरिंग ..

0
109


परमेश्वर कुमार साहू (छुरा)

19 अक्टूबर 2019 छुरा। कलेक्टर श्याम धावड़े ने शनिवार दोपहर आदिवासी विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी बीईओ एवं बीआरसी को आश्रम-छात्रावास का गुणवत्तापूर्ण निरीक्षण करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने कहा कि सक्षम अधिकारी के अनुमति के बिना कोई भी छात्र-छात्रा आश्रम से बाहर नहीं जायेंगे। उन्होंने विशेष तौर पर कस्तूरबा एवं कन्या छात्रावास के छात्राओं को बगैर अनुमति के बाहर नहीं जाने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर के.के. बेहार, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त एल.आर. कुर्रे , जिला शिक्षा अधिकार एस.एल. ओगरे, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ  एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर ने आदिवासी विभाग द्वारा संचालित योजनाओें की समीक्षा करते हुए कहा कि विभाग द्वारा स्वीकृत निर्माण एवं प्रशिक्षण कार्य आगामी दिसम्बर तक पूर्ण हो जाए। साथ ही अल्प संख्यक छात्रवृत्ति एवं अन्य छात्रवृत्ति के पंजीयन पूर्ण करने के निर्देश दिये।

विभाग द्वारा कमार एवं भुंजिया समुदाय के लिए दिये गये प्रशिक्षण को भी गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिये। धावड़े ने आश्रम-छात्रावास में उपयोगहीन और खराब हो चुके सामग्रियों के अपलेखन के लिए भी निर्देश दिये। उन्होंने संस्थाओं के लघु मरम्मत के लिए स्वीकृत राशि का उपयोग करते हुए 15 नवम्बर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में अन्य संबंधित विभागों द्वारा किये गये कार्यो की भी विस्तृत समीक्षा की गई।