नहीं चाहिए हमें सरपंच सचिव.. ग्रामीणों ने लगाया सरपंच सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप ,फिन्गेश्वर जनपद के ग्राम पंचायत रक्शा का मामला

0
120


परमेश्वर कुमार साहू (गरियाबंद)
20अक्टूबर 2019 गरियाबंद। ग्रामीणों द्वारा ग्राम सभा का बहिष्कार करने का मामला प्रकाश में आया है । मामला फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम पंचायत रक्शा का है जहां 19 अक्टूबर शनिवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया था । इस ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत रक्शा के सरपंच विमला साहू ,सचिव कृष्ण कुमार यादव से वृद्धा पेंशन आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी मांगी गई लेकिन सरपंच सचिव द्वारा गोलमोल जवाब दिया गया जिसके चलते ग्राम रक्शा के ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों के बीच ग्राम पंचायत भवन में जमकर बहस बाजी हुई ।

इस बहस बाजी के दौरान सरपंच व सचिव ग्राम सभा छोड़ निकलते बने। जिसके बाद ग्रामीणों ने ग्राम सभा का बहिष्कार करते हुए ऐसे सरपंच व सचिव नहीं चाहिए का नारा लगाते हुए पंचायत भवन के सामने जमकर हंगामा किया। सरपंच सचिव के खिलाफ ग्रामिण एकजुट हो गये है। मिली जानकारी के अनुसार विगत कई महीनों से पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा शासन द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को नहीं दे रहे थे ।

ग्रामीणों द्वारा कई बार पंचायत प्रतिनिधियों को योजनाओं की जानकारी मांगी लेकिन सरपंच सचिव द्वारा हर बार गोलमोल जवाब देता रहा। जिससे नाराज ग्रामीणों ने सरपंच सचिव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत रक्शा में जरूरतमंद हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है और वही कुंवारों जिसकी शादी नहीं हुई है उनको आवास योजना का लाभ पंचायत द्वारा दिया जा रहा है। जिसके कारण पात्र हितग्राही झोपड़पट्टी में रहने मजबूर है। ग्रामीणों ने आगे बताया कि ग्राम में सार्वजनिक शौचालय निर्माण व कूड़ा दान के लिए शासन द्वारा राशि स्वीकृत हुआ है ।जो आज तक नहीं बन पाया है और उस राशि को सरपंच सचिव द्वारा आहरण कर लिया है और जिस स्थान को कूड़ेदान बनाने के लिए पंचायत द्वारा प्रस्तावित किया था उसी स्थान पर गांव के ही व्यक्ति द्वारा अपना निजी घर बना लिया है पंचायत प्रतिनिधियों का उक्त व्यक्ति के साथ मिलीभगत होने के कारण कूड़ा दान के लिए चिन्ह अंकित जगह पर निजी घर बना है ।वही ग्रामीणों ने विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्य के लिए शासन द्वारा प्राप्त राशि लगभग 30 लाख रूपए की राशि को सरपंच सचिव द्वारा डकारने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।ग्रामीणो ने एक स्वर मे कहा की हमे नही चाहिये एसे सरपंच सचिव व रोजगार सहायक ।अब ग्रामिण इस मामले को लेकर गरियाबंद कलेक्टर से शिकायत की तैयारी मे है।
इस संबंध में ग्राम पंचायत रक्षा के सरपंच सचिव से उनका पक्ष है जानने का प्रयास किया गया सरपंच विमला बाई साहू व सचिव कन्हैया साहू का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा लगाया गया आरोप निराधार है इसमें कोई सत्यता नहीं है।