ये सिर्फ भिलाई निगम में ही संभव: शहर के इस शौचालय में 5 का सिक्का डालने पर महिलाओं को मिलेगा सैनेटरी पैड, नहाने के लिए गर्म पानी की भी सुविधा, रैंकिंग में नंबर-1 आने शहर सरकार ने किए ये पहल…

0
93

27 दिसंबर 2018 भिलाई। स्वच्छता रैंकिंग के लिए नगर निगम भिलाई के अफसर ताबड़तोड़ तैयारी में लगे हुए हैं। इसके लिए निगम आयुक्त एसके सुंदरानी ने लोगों की सुविधा के लिए कई पहल की है। मेयर व विधायक देवेंद्र यादव के निर्देश पर रैंकिंग में बेहतर स्थान बनाने काम किए जा रहे हैं। भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के समीप शौचालय में महिलाओं की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाया गया है। जिसमें 5 का सिक्का डालने पर तुरंत ही मशीन से सैनिटरी नैपकिन प्राप्त हो जाता है। यहां नहाने के लिए गर्म पानी की भी सुविधा है।

यही नहीं सेनेटरी नैपकिन का उपयोग करने के बाद इसके निपटान के लिए अतिरिक्त मशीन सेनेटरी नैपकिन इंसीनरेटर लगाया गया है। जिसमें उपयोग किए हुए सैनिटरी नैपकिन को डाल दिया जाता है। जो तापमान के प्रभाव से राख में तब्दील हो जाता है। इधर आयुक्त सुंदरानी के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता आरके साहू व सत्येंद्र सिंह ने अपने-अपने जोन क्षेत्र के शौचालयों का निरीक्षण किया। अधीक्षण अभियंता साहू ने जोन क्षेत्र क्रमांक 1 जोन क्षेत्र क्रमांक 2 अंतर्गत विभिन्न शौचालयों का आज निरीक्षण करते हुए व्यवस्था को और दुरुस्त करने हेतु संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किए। अधीक्षण अभियंता साहू के निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त जोन क्रमांक 1 संजय बागड़े ,सहायक अभियंता सुनील दुबे, जोन 2 जोन आयुक्त सुनील जैन, सहायक अभियंता कुलदीप गुप्ता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here