टीएस सिंहदेव को नहीं मिलेगा वित्त विभाग.. भूपेश रखना चाहते हैं अपने पास.. ऐसे हुआ खुलासा.. पढ़िए पूरी खबर..

0
68

सरगुजा। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार बनने और मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद अब भी विभाग बंटवारे को लेकर माथापच्ची चल रही है। इसी बीच खबर निकल कर आ रही है कि टीएस सिंहदेव को वित्त विभाग का प्रभार नहीं मिल पाएगा। दरअसल भूपेश बघेल वित्त विभाग अपने पास रखना चाहते हैं। इस वजह से अब सिंहदेव को को वित्त विभाग से वंचित रहना पड़ सकता है। इस बात का खुलासा खुद टीएस सिंहदेव सरगुजा दौरे के दौरान कहीं। उन्होंने यह भी कहा कि अब वित्त के अलावा जो भी विभाग मिलेगा, उसका ईमानदारी से निर्वहन करूंगा। विभाग बंटवारे का रुपरेखा तैयार कर लिया गया है, प्रदेश प्रभारी से अनुमति लेकर सूची राज्यपाल को सौंप दिया जायेगा, जिसके बाद अधिसूचना जारी हो जायेगा।

गौरतलब है कि मंत्री पद की शपथ लेने के बाद टीएस सिंहदेव ने कहा था कि मेरी पर्सनालिटी में वित्त विभाग सूट करता है न कि गृह विभाग। इस वजह से माना जा रहा था कि वित्त विभाग टीएस सिंहदेव को मिलना तय है लेकिन विभाग बंटवारे के दौरान अब पेंच फंसता नजर आ रहा है।

इस दौरान उन्होंने एक और बड़ा बयान देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भी पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलना चाहिए। इसके लिए हमारी सरकार पूरी प्रयास भी करेगी।

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पुलिस कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर निकलकर सामने आ रही है। पुलिस कर्मियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश देंगे। साथ ही उन्हें काम करने के लिए तनाव मुक्त, अवसाद मुक्त और भय मुक्त वातावरण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव ले जाया जायेगा, जहां से प्रस्ताव पास होने पर पुलिसकर्मियों को फायदा मिल सकेगा।

बता दें कि कैबिनेट मंत्री बनने के बाद आज पहली बार अंबिकापुर पहुंचे टीएस सिंहदेव कि आतिशी स्वागत हुआ, जगह-जगह फूल मालों से स्वागत किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने टीएस सिंहदेव को सलामी भी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here