मदद के लिए धार्मिक समितियां भी आई आगे.. CM रिफिल फंड में जय मां घटारानी समिति ने जमा कराएं 1 लाख रुपए की सहायता राशि…

0
113

गरियाबंद@परमेश्वर कुमार साहू(छुरा)। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 21 दिन तक लॉक डाउन घोषित किया है। और इस मुश्किल की घड़ी में हर वर्ग में देश व लोगो की सुरक्षा के लिए मदद के लिए हाथ उठ रहे है।छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान करने की अपील की थी। जिसके लिए जय माँ घटारानी विकास समिति ने भी जागरूकता का परिचय देते हुए कोरोना वायरस से चल रही जंग में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में  एक लाख रूपये की सहयोग राशि देने का फैसला समिति के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से लिया। समूचे विश्व आज कोरोना वायरस के संक्रमण से मानो थम सी गई ।वही भारत भी अछूता नहीं है। साथ हमारा छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।

इस मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता से अपील किये है। साथ ही मुख्यमंत्री सहायता कोष की बैंक अकाउंट भी सार्वजनिक किए है। जिसमें लोग स्वेच्छा से दान कर सके। ऐसे में घटारानी समिति द्वारा एक अच्छी पहल की गई और सर्वे भवंतू सुखिना सर्वे भवंतु निरामया की तर्ज पर घटारानी जन विकास समिति धसकुल द्वारा मुख्यमंत्री की अपील पर मुख्यमंत्री सहायता कोष खाता संख्या 30198 873179 में 1 लाख की सहायता राशि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा बेलर के चेक क्रमांक 531881 मे जमा की गई।

उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष तारण सिह ध्रुव ने देते हुए कहा कि कोरोना वायरस जैसी एक बड़ी आपदा में जनता कि पैसा जनता के हित के लिए समर्पित किया जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आपदा की इस घड़ी में लोगों को धैर्य एवं शासन प्रशासन के निर्देश के अनुरूप लाख डाउन को सफल बनाने सहयोग की अपील की है।