जन मन फाउंडेशन ने 72 घंटे के फुल लॉक डाउन से पहले लोगों तक पहुंचाए सब्जियां… जिला प्रशासन उनके कामों को पहले भी कर चुके हैं अप्रिशिएट…

0
90

रायपुर। लॉक डाउन के पलान को ध्यान में रखते हुए सुरेन्द्र यादव बीरगांव निवासी के आग्रह पर जन मन फाउंडेशन रायपुर द्वारा करीब 500 किलो सब्जी बांटी।

समाज सेवी भावना सुरेन्द्र यादव द्वारा रवि गढ़पाले, प्रशांत पांडे और परमेश्वर साहू के सहयोग से कोरोना वायरस महामारी जैसे भीषण आपदा के समय बिरगांव क्षेत्र के अन्तर्गत आछोलि नगर में
500 किलो सब्जी केला फल का वितरण किया गया।

साथ ही लोगों को भी सहयोग देने के लिए प्रेरित कर रहे है कोरोना महामारी के रोकथाम में विभिन्न सामाजिक संगठन अपनी योगदान दे रहे है और जरूरतमंद लोगों तक अवश्य सामग्री पहुंचाने का कार्य अपने शक्ति और भक्ति अनुसार कर रहे है।

साथी मुकेश निषाद, गायान यादव, पप्पू केशारवानि, विशु निषाद, सुरेश जघेल, मनोज निषाद, हरि यादव, नरेन्द्र यादव आदि ने निशुल्क सब्जी वितरण में अपना सहयोग प्रदान किया।

जिला प्रशासन ने जन मन फाउंडेशन के काम को सराहा

बता दें जनमन फाउंडेशन लॉक डाउन के दौरान लगातार जरूरतमंदों की मदद के लिए जिला प्रशासन का सहयोग कर रहा है। इससे पहले भी उन्होंने राशन उपलब्ध कराकर जिला प्रशासन के साथ मिलकर जरूरतमंदों को राशन पैकेट बांटे हैं। इन्हीं कामों को लेकर जिला प्रशासन ने जनमन फाउंडेशन के फाउंडर मेंबर रवि गढ़पाले को सर्टिफिकेट दिया है। साथ ही उनके कामों को भी सराहा।

अगर आप डोनेशन ऑन व्हील में राशन जमा कराना चाहते हैं तो नीचे दिए गए 4 जिला प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

यहां संपर्क करें